[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

महत्वपूर्ण निर्णय और सामाजिक मुद्दों पर चर्चा , घांची समाज की वार्षिक बैठक सम्पन्न

मेड़तासिटी  तेजाराम लाडणवा

मेड़ता सिटी में घांची समाज की वार्षिक बैठक रविवार को घांची पंचायत भवन में आयोजित हुई। इस बैठक की अध्यक्षता पोतेदार घनश्याम भाटी ने की, जबकि संचालन घांची युवा सेवा संस्थान अध्यक्ष विनोद भाटी ने किया। बैठक में समाज से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई और महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।

बैठक में पिछले वित्तीय वर्ष 2024-25 का आय-व्यय का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया गया। इसके अलावा, कलालों के मोहल्ला से नवीन पोतेदार शिवलाल भाटी और भाटिया के मोहल्ले से प्रभुराम भाटी को मेंबर नियुक्त किया गया। घांची समाज छात्रावास की कमेटी ने भी अपना वार्षिक लेखा-जोखा पेश किया और नए सदस्यों को जोड़ा गया।

बैठक में घांची पंचायत भवन में साइलेंट जनरेटर लगाने का प्रस्ताव लिया गया और विभिन्न प्रकार के सहयोग करने वाले भामाशाहों का मान-सम्मान किया गया। इस अवसर पर समाज के कई सदस्य उपस्थित रहे, जिनमें सोहनलाल गहलोत, भीकाराम बोराणा, कानाराम भाटी और हुकमाराम भाटी सहित कई गणमान्य व्यक्ति शामिल थे।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]