[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

जाजडावास जीएसएस में नया ट्रांसफार्मर चालू, किसानों को मिली बड़ी राहत

मेड़तारोड जीएसएस में नया ट्रांसफार्मर चालू, किसानों को मिली बड़ी राहत
विधायक लक्ष्मण राम कलरु की पहल से समय पर बिजली और वोल्टेज की समस्या हुई दूर

मेड़तारोड जीएसएस 33/11 जाजडावास में किसानों को समय पर बिजली नहीं मिलने और कम वोल्टेज की समस्या का समाधान हो गया है। मेड़ता विधायक लक्ष्मण राम कलरु और अधिशाषी अभियन्ता रामजीवन जाखड़ की पहल से एमडी अजमेर से बात कर 5000 केवीए का नया ट्रांसफार्मर स्वीकृत करवाया गया, जिसे आज वैदिक रूप से चालू कर दिया गया।

इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में विधायक लक्ष्मण राम कलरु अधिशासी अभियंता रामजीवन जाखड़ मेड़ता रोड सरपंच प्रतिनिधि मेघराज जटवाल कैलाश लटियाल सहित अतिथियों का अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम में भाजपा नेता कैलाश लटियाल, नगरपालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि मेघराज झोटवाल, उपाध्यक्ष मनीष शर्मा, कनिष्ठ अभियंता दिलीप फडौदा, मंडल सदस्य राजेश जाजड़ा, महेंद्र डागा, विक्रम जाजड़ा, सहदेव, मनीराम जाजड़ा, सुमेरराम, मनीष भाटी, अबूराम, महेंद्र, नेनाराम, बलवीर श्यामलाल, सुरेंद्र, बिजाराम, गजेंद्र, सुशील और पारस सहित कई गामीण उपस्थित रहे।

नए ट्रांसफार्मर के चालू होने से क्षेत्र के किसानों को समय पर बिजली मिलने की समस्या का समाधान हो जाएगा और वोल्टेज की समस्या भी दूर होगी, जिससे उनकी फसलों की सिंचाई और अन्य कार्यों में मदद मिलेगी।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]