[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

श्रीमती कमला व अमरचंद कुमावत ने मनाई शादी की 50वीं वर्षगांठ।


फुलेरा(दामोदर कुमावत)कस्बे के श्री राम नगर निवासी अमरचंद कुमावत ने अपनी शादी की 50 वीं वर्षगांठ एक समारोह के रूप में सामाजिक स्तर पर अपने सगे संबंधी मित्रों और समाज बंधुओ के साथ बड़े धूमधाम हर्ष और उल्लास के साथ मनाई गई।

इस अवसर पर परिवार जनों सहित समाज एवं संबंधियों ने श्रीमती कमला एवं अमरचंद दम्बीवाल कुमावत को शादी की 50 वीं सालगिरह पर माला,साफा,शाल एवं पोशाकें और उपहार भेंट कर वर्षगांठ को यादगार बनाया गया। गौरतलब है किअमरचंद कुमावत उत्तर पश्चिम रेलवे के जयपुर मंडल के फुलेरा में (रेल चालक)    लोको पायलट पद से रिटायर्ड है 


इस अवसर पर डीजे की धुन पर युवा यूवतियों एवं लोगों ने नृत्य आदि प्रस्तुत कर समारोह को चार चांद लगाए। इस अवसर पर मेजबानी कर रहे परिवार जनों ने आगंतुक मेहमानों के लिए भव्य सहभोज का आयोजन किया।

स्टेज कार्यक्रम के दौरान बुजुर्गों ने 50 वर्ष पूरे किए अमरचंद दंपति को आशीर्वाद देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की जबकि साथी जनों ने दोनों की दीर्घायु की कामना करते हुए हार्दिक बधाई देते हुए शुभकामनाएं प्रेषित की इस अवसर पर क्षेत्र व आसपास के गणमान्यजन उपस्थित रहे।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]