
फुलेरा(दामोदर कुमावत)निर्माण संस्था खंडेल ( जयपुर) के निर्देशक रामेश्वर लाल वर्मा 10 दिवसीय इंग्लैंड यात्रा पर गए हैं ज्ञात हो निर्माण संस्था खंडेल की पहल पर इंग्लैंड के कुछ समृद्ध लोगों ने डॉक्टर पीटर गार्फ की अध्यक्षता में एक चैरिटी जून 2000 में लंदन में पंजीकृत कराई गई थी। इस चैरिटी का नाम रामेश्वर लाल वर्मा के सुझाव पर से ही खंडेल लाइट इंग्लैंड रखा गया था।

खंडेल लाइट इंग्लैंड से वर्ष 2000 से ही खंडेल क्षेत्र में ग्रामीण विकास के लिए आर्थिक अनुदान प्राप्त हो रहा है। यह एक अजूबा ही है कि किसी विदेशी चैरिटी द्वारा भारत में ग्रामीण विकास कार्यों के लिए विगत 25 वर्षों से अनुदान प्राप्त हो रहा है। इस अनुदान से खंडेल क्षेत्र में महिला विकास,किसान सहायता, गरीब विद्यार्थियों को आर्थिक सहायता, किशोरी बालिकाओं की समृद्धि के लिए बालिका संसद के माध्यम से वह सभी कार्य जो बालिकाएं तय करती है वह कार्य किये जा रहे हैं।

पेयजल संग्रहण हेतु जलघर निर्माण,शौचालयनिर्माण,कोरोना काल एवं त्योहार के समय खाद्य सामग्री किट वितरण जैसे अनेक कार्य विगत 40 वर्षों से निर्माण संस्था खण्डेल द्वारा निरंतर किये जा रहे हैं।खंडेल लाइट इंग्लैंड के 25 वे स्थापना दिवस समारोह के लिए रामेश्वर लाल वर्मा को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है। वर्मा के साथ पौत्र राज वर्मा भी इस यात्रा में रामेश्वर लाल वर्मा की साथ उनकी मदद के लिए खंडेल लाइट इंग्लैंड की ओर से विशेष आमंत्रण पर साथ में इंग्लैंड जा रहे हैं।


Author: Aapno City News
