


मरुधर डिफेंस एजुकेशन ग्रुप ने आयोजित किया सम्मान समारोह
मेड़ता सिटी में 165 होनहार विद्यार्थियों को मीरा अवार्ड से सम्मानित किया गया
मेडतासिटी (तेजाराम लाडणवा)
मेड़ता सिटी में मरुधर डिफेंस एजुकेशन ग्रुप द्वारा 10वीं एवं 12वीं बोर्ड परीक्षाओं में 90% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले 165 बालक बालिकाओं को मीरा अवार्ड से सम्मानित किया गया। मीरा नगर मेड़ता सिटी स्थित मरुधर एजुकेशन ग्रुप के छात्र-छात्राओं ने बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बालक बालिकाओं को सम्मानित करने के लिए मीरा अवार्ड समारोह आयोजित किया।
इस अवसर पर दसवीं बोर्ड में 97.33% अंक प्राप्त करने वाली विधि व्यास और 12वीं कक्षा में 98.40% अंक प्राप्त करने वाली रानू शर्मा (साइंस), लक्षिता बढ़ियासर (कला वर्ग) ने 94.20%, खुशबू जानी (एग्रीकल्चर) ने 92.80% और पलक राजपुरोहित (कॉमर्स) ने 91.80% अंक प्राप्त किए। इनके साथ ही 165 बालक बालिकाओं को सम्मानित किया गया।
मरुधर एजुकेशन ग्रुप के अध्यक्ष किशन सिंह चंपावत ने अपने संबोधन में कहा, “आज के इस सम्मान समारोह में उपस्थित सभी विद्यार्थियों को मैं बधाई देता हूं। आपकी मेहनत और लगन ने आपको इस मुकाम तक पहुंचाया है। मुझे पूरा विश्वास है कि आप अपने भविष्य में भी इसी तरह उत्कृष्ट प्रदर्शन करेंगे और अपने परिवार, समाज और देश का नाम रोशन करेंगे।”
वाइस चेयरमैन चंद्रशेखर चंपावत ने कहा, “आज के इस अवसर पर मैं सभी विद्यार्थियों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं देता हूं। आपकी सफलता हमें गर्व और संतोष देती है। हमें उम्मीद है कि आप अपने जीवन में आगे भी नई ऊंचाइयों को छूने के लिए प्रयासरत रहेंगे।”
इस दौरान मेड़ता शहर के 165 प्रतिभाओं के पैरंटसन के साथ-साथ शहर के प्रबुद्ध जन मौजूद रहे। मरुधर डिफेंस एजुकेशन ग्रुप द्वारा आयोजित इस सम्मान समारोह में विद्यार्थियों को उनकी प्रतिभा के लिए सम्मानित किया गया और उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया गया।



Author: Aapno City News
