
फुलेरा (दामोदर कुमावत)
अध्यक्ष, तालुका विधिक सेवा समिति, सांभर लेक (लिंक अधिकारी) डॉ० ऋचा कौशिक की अध्यक्षता में उप कारागृह, सांभर लेक (फुलेरा) का “मॉडल जेल मेन्यूल 2016” के तहत गठित बोर्ड ऑफ विजिटर्स का संयुक्त रुप से जेल निरीक्षण किया गया जेल में निरुद्ध बंदीगणों से वार्तालाप/ संवाद कर मालूम किया गया कि जेल में किसी भी प्रकार का कोई जातिगत भेदभाव नहीं किया जाता है।

उप कारागृह, सांभर लेक (फुलेरा) के लंगरखाना (रसोई) में कार्यरत बंदीगण से बातचीत की गई बंदियों द्वारा बताया गया कि उनके द्वारा किसी भी प्रकार का जाति आधारित भेदभाव नहीं किया जाता है। कार्य व्यवस्था में किसी भी प्रकार का भेदभाव नहीं किया जाता है।

इस कार्यक्रम में ब्लाॆक मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ० राज चौधरी, सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग से सागर मल यादव, राजकीय दरबार उच्च माध्यमिक विद्यालय से भवानी सिंह कुमावत, समाज कल्याण विभाग से फूलचंद जाट,

जिला कृषि विभाग से डॉ० शंकर लाल गौड़, सांभर महिला शक्ति संगठन (सामाजिक कार्यकर्ता) सुनीता शर्मा, गोल्डन ड्रीम सोसायटी (सामाजिक कार्यकर्ता) सपना सबनानी, लिगल एंड अस्सिटेंट चान्दमल सांभरिया, उप कारापाल भरत लाल मीणा, मुख्य प्रहरी रामरतन आदि उपस्थित रहे।


Author: Aapno City News
