[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

वंदे गंगा-जल संरक्षण अभियान के तहत लगाए गए 150 परिंडे।


नगर पालिका कर्मचारियों ने जल एवं पर्यावरण संरक्षण की शपथ ली।
फुलेरा (दामोदर कुमावत) नगर पालिका मंडल फुलेरा की ओर से वंदे गंगा-जल संरक्षण जन अभियान कार्यक्रम के अंतर्गत एक सराहनीय कदम उठाते हुए नगर के विभिन्न स्थानों पर 150 परिंडे लगाए हैं। पालिका ने ये परिंडे पार्कों, स्कूलों, सड़कों के किनारे लगे वृक्षों पर और भवनों के पास लगे पेड़ों पर लगाए हैं,

ताकि पक्षियों को पानी उपलब्ध हो सके। इस अभियान का उद्देश्य सिर्फ पक्षियों की देखभाल करना नहीं है, बल्कि आमजन में प्रकृति और जीवों के प्रति संवेदनशीलता और जागरूकता बढ़ाना भी है।

इस अवसर पर नगर पालिका अकाउंटेंट कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि गंगा-जल योजना के तहत पहले दिन पीपल पूजन एवं कलश यात्रा निकाली गई थी, आगे भी इस कार्यक्रम के तहत कस्बे में विभिन्न गति विधियां चालू रहेगी। इस कार्यक्रम के अंतर्गत मंगलवार को कर्मचारियों ने परिंडों की नियमित साफ सफाई और पानी भरने का संकल्प लिया ।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]