फुलेरा (दामोदर कुमावत) राज्य सरकार द्वारा एड. नरेंद्र मोहन साहू को फुलेरा नगर पालिका में विधि सलाहकार पद पर नियुक्त किया है।एड. नरेंद्र मोहन साहू को 11 जून बुधवार को पालिका अधिशासी अधिकारी सूर्यकांत शर्मा ने राज्य सरकार की ओर से नियुक्त पत्र प्रदान करवा कर पद भार ग्रहण करवाया।

अधिशासी अधिकारी शर्मा ने बताया कि नगरीय निकायों में पैरवी की स्थाई व्यवस्था के लिए नगरीय निकायों के विरुद्ध न्यायिक प्रकरणों के अधीनस्थ न्यायालय में पैरवी की स्थाई व्यवस्था हेतु एडवोकेट नरेंद्र मोहन साहू को पैनल विधि सलाहकार नियुक्त किया गया है।

निदेशक एवं विशिष्ट शासन सचिव स्वायत शासन विभाग राजस्थान जयपुर के आदेशों की पालना में एडवोकेट साहू को नगर पालिका फुलेरा के विधि सलाहकार का कार्यभार ग्रहण करवा कर नियमानुसार देय फीस नियुक्त किया गया है। एड. साहू ने बुधवार को पालिका कार्यालय में अपना कार्यभार ग्रहण किया

इस अवसर पर पालिका अधिशासी अधिकारी सूर्यकांत शर्मा, पार्षद सरदार सिंह चौधरी,जितेंद्र वर्मा, यतेंद्र झाकड़ा व राधेश्याम शर्मा, शशि मोहन साहू एवं पालिका कर्मियों ने एड.साहू का मीठा मुंह करवा कर, माला पहनकर शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य कामना की।