[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

आरपीएफ ने जन जागरूक समझाइश अभियान चलाया।


फुलेरा (दामोदर कुमावत)
उत्तर पश्चिम रेलवे आईजी सह प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त  ज्योति कुमार सतीजा व जयपुर मंडल वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त ओंकार सिंह के निर्देशन पर जन जागरूकता अभियान चलाकर फुलेरा पोस्ट क्षेत्राधिकार की सम पार फाठकों एवं रेलवे ट्रैक पर समझाइस की गयी!

आरपीएफ थाना प्रभारी निरीक्षक सुरेश कुमार मीणा के नेतृत्व में मय स्टाफ रेसुब पोस्ट फुलेरा क्षेत्राधिकार में जोबनेर धानक्या रेल खंड पर स्थित समपार फाटक संख्या 237,238,239 व 240 एरिया में एचआरओ/ सीआरओ समझाइश अभियान चलाया गया। जिसमें आसपास के निवासियों को बंद फाटक को पर नहीं करने,ट्रेनों पर पत्थर नहीं फैंकने,

अनाधिकृत रूप से रेल लाइन पार नहीं करने और अपने पशुओं को रेल लाइन के पास में नहीं जाने देने और सवारी गाड़ीयो में चैन पुलिंग कर उतरने वाले लोगों की पहचान कर आर पी एफ को सूचित करने बाबत समझाईस कर जन जागरुकता अभियान चलाया गया !

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]