[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

  मीरा तैराकी सघ के तत्वाधान में बम्ब बावडी पर श्रद्धांजलि सभा हुआ आयोजन

दिवंगत आत्माओं को दी श्रद्धांजलि

मेड़ता सिटी के जल मन्दिर बम्ब बावड़ी पर रविवार, को मीरा तैराकी सघ के तत्वाधान में एक श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। इस सभा में अहमदाबाद में हुई विमान दुर्घटना में दिवंगत हुए लोगों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

सभा में मीरा तैराकी संघ परिवार के सभी सदस्यों ने जल देवता के सामने हाथ जोड़कर दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्माओं के लिए प्रार्थना की। इस अवसर पर पूर्व प्रिंसिपल मनोहर लाल गहलोत ने आयोजन का संचालन किया और दादो सा परिवार के मुख्य संचालक हनुमान जी दुगस्तावा ने इस दुखद घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया।

सभा में मीरा तैराकी संघ परिवार के सभी पदाधिकारी, कार्यकर्ता, बालक-बालिकाएं और महिलाएं उपस्थित थे और उन्होंने अपने भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। इस श्रद्धांजलि सभा में उमड़े जनसैलाब ने दिखाया कि कैसे एक समुदाय एक साथ मिलकर दुख की घड़ी में एक दूसरे के साथ खड़ा हो सकता है।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]