
नागौर जिले में एक दर्दनाक हादसा हुआ है, जहां नील गाय की टक्कर से दो युवक घायल हो गए। घटना लांपोलई के पास की है, जहां आरनियला से लामपोलई की तरफ जा रहे जेपी सेन और अभिषेक सेन नील गाय से टकरा गए।
घायलों की पहचान जेपी सेन (25 वर्ष) निवासी धनेरिया और अभिषेक सेन निवासी आरनियला के रूप में हुई है। दोनों घायलों को मेड़ता-सिटी PHC ग्वार्डी में प्राथमिक उपचार के बाद अजमेर रैफर कर दिया गया है।
108 चालक हरेंद्र तेतरवाल ने इस घटना की जानकारी दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और घायलों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है।