[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

दक्षिण भारत दर्शन यात्रा के लिए भारत गौरव टूरिस्ट ट्रैन

सीकर जंक्शन से 13 अगस्त को रवाना होगी ट्रेन, 12 दिन की यात्रा में रामेश्वरम, मदुरै, कन्याकुमारी, तिरुपति बालाजी और मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग के दर्शन

जयपुर, 18 जून। भारतीय रेलवे के उपक्रम इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आईआरसीटीसी) ने दक्षिण भारत दर्शन यात्रा के लिए भारत गौरव टूरिस्ट ट्रैन चलाने का फैसला किया है। यह ट्रेन 13 अगस्त 2025 को सीकर जंक्शन से रवाना होगी और 12 दिन की यात्रा में रामेश्वरम, मदुरै, कन्याकुमारी, तिरुपति बालाजी और मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग जैसे धार्मिक स्थलों के दर्शन करवाएगी।

आईआरसीटीसी के अपर महाप्रबंधक, पर्यटन श्री योगेंद्र सिंह गुर्जर ने बताया कि यह ट्रेन वाया जयपुर, अजमेर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़ से सवारियां लेती हुई जाएगी। इस यात्रा में यात्रियों को कन्फर्म बर्थ के साथ-साथ, होटल-आवास, खान-पान सुविधा (ब्रेकफास्ट, लंच एवं डिनर), ट्रांसपोर्टेशन व मंदिर दर्शन की सुविधा भी प्रदान करवाई जाएगी।

यात्रा के मूल्य:

  • इकॉनमी केटेगरी: 26,995/- (नॉन- एसी ट्रेन यात्रा, नॉन- एसी आवास तथा नॉन- एसी बसों की व्यवस्था)
  • स्टैण्डर्ड केटेगरी: 38,635/- (एसी ट्रेन यात्रा, नॉन- एसी आवास तथा नॉन- एसी बसों की व्यवस्था)
  • कंफर्ट केटेगरी: 51,075/- (एसी ट्रेन के साथ एसी आवास एवं एसी बसों की सुविधा)

बुकिंग की सुविधा:

  • आई.आर.सी.टी.सी. की वेबसाइट (लिंक उपलब्ध नहीं है) पर उपलब्ध है।
  • आईआरसीटीसी क्षेत्रीय कार्यालय: 708, 7 वी मंजिल क्रिस्टल मॉल, बनीपार्क, कलेक्ट्रेट सर्किल के पास जयपुर, (राजस्थान) में आकर भी करवा सकते हैं।

संपर्क जानकारी:

  • व्हाट्सएप्प नंबर: 9001094705, 8595930998
  • फ़ोन न.: 0141-4020198
  • मो. न.: 9001094705, 8595930998

इस यात्रा के लिए बुकिंग शुरू हो गई है, और यात्री अपनी सीटें बुक कर सकते हैं।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]