[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

विश्व योग दिवस पर भाजपा की और से योग कार्यक्रम आयोजित।


यह एक ऐसी विधा है जो तन मन और आत्मा को संतुलन में रखती है:-पूर्व विधायक निर्मल
फुलेरा (दामोदर कुमावत) विश्व योग दिवस पर भा ज पा मण्ड़ल फुलेरा की ओर से सामूहिक योग कार्यक्रम का आयोजन हलवाई बाजार कुकू बाबा की बगीची में हुआ।

इस अवसर पर भाजपा के राष्ट्रीय परिषद सदस्य एवं फुलेरा के पूर्व विधायक  निर्मल कुमावत भाजपा के मण्ड़ल अध्यक्ष प्रणव अग्रवाल,नेता प्रतिपक्ष संजय  पारीक, पूर्व पालिकाध्यक्ष रतन राजोरा,सुरेशसैनी,संजय वार्ष्णेय, संजीव  गुप्ता , नेमीचंद गुर्जर, कमल शर्मा,निशांत शर्मा,विकास बडगूजर,मोहित कारड़िया,मनीष गगरानी,मनोहर सिंह,श्याम सैनी हरगोपाल साहू,महेश गांधी सहित कार्यकर्ताऔं ने योग क्रियाओं का अनुसरण किया।


इस अवसर पर पूर्व विद्यायक निर्मल कुमावत ने कहा कि यह एक एसी विध्या है जो तन-मन और आत्मा को संतुलन में रखती हैं। उन्होंने कहा कि दैनिक कार्यों में से 15-20 मिनट का समय निकालकर योग प्राणायामअवश्य   करें जिससे हमारा शरीर बेहतर रह सके,उन्होंने बच्चे,बुढे,जवान और महिला पुरुषों को योगा व प्राणायाम करने का आह्वान किया।पूर्व विधायक कुमावत ने कस्बे मेंआयोजित योग कार्यक्रमों में भी भाग लिया।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]