[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

दैनिक रेल यात्री संघ (एकी) द्वारा जारी जल सेवा कार्यक्रम संपन्न।


जल सेवकों और भामाशाहों का किया सम्मान।
प्यासों को पानी पिलाकर किया परमार्थ, यह संगठन और हो मजबूत: दादू पीठाधीश्वर नरेना
फुलेरा (दामोदर कुमावत) रेलवे स्टेशन पर ग्रीष्म काल में विगत 45 दिनों से दैनिक रेल यात्री संघ एकीकृत एवं जन सहयोग से रेल यात्रियों के लिए चल रही जल सेवा रविवार को विश्व दादू पीठाधीश्वर श्रीओम प्रकाश दास महाराज के सानिध्य में स्टेशन पर सादा समारोह आयोजित कर संपन्न किया गया।

इस अवसर पर वैल्यू बाई आश्रम के महंत सत्यनारायण महाराज, गुरु शक्ति सिंह, आरपीएफ उप निरीक्षक राजेश सिंह, पेंशनर समिति के अध्यक्ष रमेशचंद वर्मा के आतिथ्य एवं संघ के अध्यक्ष अशोक वासदेव की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित किया गया ।
कार्यक्रम में दादू पीठाधीश्वर श्री ओमप्रकाश दास महाराज के कर कमलों द्वारा भामाशाह एवं जल सेवकों का दुपट्टा और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मान किया गया।


जल सेवा में भागीदारी निभाने वाले विभिन्न स्वयंसेवी संगठनों, भामाशाहों, स्काउट्स गाइडस, महिला मंडल कार्यकर्ताओं, जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों का भी दुप्पटा ओर प्रतीक चिन्ह प्रदान कर अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ओमप्रकाश दास महाराज ने कहा कि प्यासों को पानी पिलाना और भूखे को भोजन करना इससे बड़ा परमार्थ कोई नहीं है उन्होंने कहा कि ईश्वर और देवताओं के बाद मानव जीवन यानी मनुष्य ही है जो बुद्धि से और शक्ति से भक्ति से एसे कार्य करता है। उन्होंने परोक्ष रूप से दैनिक रैली यात्री संघ एकीकृत के इस पुनीत कार्य की सराहना करते हुए

आशीर्वचन देते हुए कहा कि उनके संगठन का और विस्तार हो जिससे आने वाले समय में ऐसे पुण्य और परमार्थ करते रहें।एकीकृत अध्यक्ष अशोक वासदेव ने जल सेवा     में सहयोग करने वाले सभी संगठनों, प्रबुद्धजनों, मातृ शक्तियों, जनप्रतिनिधियों और भामाशाहों का आभार प्रकट किया। कार्यक्रम संचालन संतोष कुमार स्वामी ने किया। इस मौके पर राकेश वासदेव, नीरज सैन,  बाबूलाल अजमेरा, ललित जैन, प्रेम कुमावत, प्रेमचन्द सैन, मुकेश सैन, आदि मौजूद रहें।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]