[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

फलोदी बस स्टेण्ड से गोगेलाव फोरलेन की रोड लाइन चालू करवाने की मांग

नागौर नगर परिषद आयुक्त को सौंपा ज्ञापन

नागौर। फलोदी बस स्टेण्ड से गोगेलाव फोरलेन की रोड लाइन चालू करवाने, रोड के दोनों ओर वर्षात के पानी की निकासी और FCI गोदाम के पास रेलवे लाइन के सहारे डीडवाना बाईपास फाटक का मार्ग खुलवाने के लिए वार्ड 1 के पार्षद पनागौ ने नगर परिषद आयुक्त को ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में उठाई गई मांगें

ज्ञापन में पार्षद पनागौ ने बताया कि फलोदी बस स्टेण्ड से गोगेलाव तक रोड की सभी मुख्य लाइनें काफी समय से बंद पड़ी हैं। वर्तमान में वर्षात का मौसम होने के कारण लाइनों के अभाव में दुघर्टनाएं हो रही हैं। उन्होंने बताया कि रोड के दोनों ओर वर्षात का पानी भरा पड़ा है, जिसका निकास नहीं होने से सड़क पर पानी भरा पड़ा है और दुर्घटनाओं को दावत दे रहा है।

FCI गोदाम के पास रेलवे लाइन के सहारे मार्ग की मांग

पार्षद पनागौ ने बताया कि गौख पथ, FCI गोदाम से लेकर डीडवाना बाईपास फाटक तक का मुख्य मार्ग रेलवे के पश्चिम दक्षिणी भाग के समान्तर है, जो कार्यालयों, कॉलोनियों और गांवों को जोड़ता है। हाल ही में इस मार्ग पर पट्टियां डालकर बंद किया गया है, जिससे आवागमन बाधित हो गया है। उन्होंने मांग की है कि उक्त मार्ग को शीघ्र खुलवाया जाना आवश्यक है।

नगर परिषद आयुक्त से की गई मांग

पार्षद पनागौ ने नगर परिषद आयुक्त से मांग की है कि उक्त समस्याओं का शीघ्र निस्तारण कराने की कृपा करें। ज्ञापन की प्रति उपखंड मजिस्ट्रेट गोविंद सिंह जी भींचर को भी सौंपी गई है।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]