तीन थानों की टीम ने कार्यवाही कर सफलता हासिल की।
फुलेरा (दामोदर कुमावत) कस्बे के जोबनेर रोड स्थित पेट्रोल पंप से 27 जून को रात्रि 9:30 बजे दो लड़कों ने सेल्समैन के टोकरी में रखे 28,500 रू चोरी कर मोटर साइकिल से भाग गए। जीन्हे तीन थानों की पुलिस टीम ने मात्र 4 घंटे में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर, काम में ली गई मोटर साइकिल भी जब्त की।

उप महानिरीक्षक पुलिस सह पुलिस अधीक्षक जयपुर जिला ग्रामीण आनंद शर्मा ने बताया कि 28 जून को मैसर्स आनंदलाल फिलिंग स्टेशन जोबनेर रोड फुलेरा के मैनेजर कन्हैया लाल पुत्र श्री नारायण जाट ने फुलेरा थाने पर मामला दर्ज कराते हुए बताया कि 27 जून की रात्रि में करीब 9:30 बजे पेट्रोल पंप पर कार्यरत सेल्समैन श्रवन लाल कुमावत ने डीजल पेट्रोल की राशि 28,500रू पंप की टोकरी में रखकर अपने काम में व्यस्त हो गया। इसी दौरान दो लड़के बिना नंबर की मोटरसाइकिल से पंप पर पहुंचे और श्रवन लाल को बातों में उलझाकर 28,500 रू. उठाकर मोटर साइकिल से भाग गए जिसका वीडियो हमारे पंप के सीसीटीवी कैमरे में है। मामला दर्ज करा कर कार्रवाई की मांग की, इस पर प्रकरण में आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु एवं चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दूदू शिवलाल बैरवा व उप पुलिस अधीक्षक सांभर लेक अनुपम मिश्रा के सुपरविजन में तथा फुलेरा थाना प्रभारी निरीक्षक चंद्र प्रकाश, सांभर थाना प्रभारी निरीक्षक राजेंद्र कुमार, व नरेना थाना प्रभारी उप निरीक्षक धर्म सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीमों का गठन किया गया गठित टीमों द्वारा आ सूचना संकलन व तकनीकी सहायता से कड़ी मेहनत से कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों गौतम हरिजन व गणेश हरिजन की पहचान करके मात्र 4 घंटे में पकड़ने में पुलिस टीम ने सफलता हासिल की तथा दोनों आरोपियों से घटना के संबंध में पूछताछ करने पर उन्होंने चोरी करना कबूल किया बाद में दोनों को गिरफ्तार किया तथा आरोपियों की निशान देही पर घटना में प्रयुक्त बिना नंबर की मोटरसाइकिल जप्त की गई, तथा चोरी गए रूपयों की बरामद के प्रयास जारी है। मामले की जांच जारी है आरोपियों का विवरण गौतम हरिजन पुत्र मुकेश हरिजन 20 एवं गणेश पुत्र मुकेश हरिजन 19 निवासी ममांणा थाना नरेना जयपुर ग्रामीण। इस प्रकार में विशेष योगदान:-कांस्टेबल दीपेंद्र थाना रूपनगढ़ अजमेर,हरिराम चालक एवं कांस्टेबल रमेश कार्यालय अति. पुलिस अधीक्षक दूदू।