[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

रिटायर्ड सीएलआई  वर्मा ने वृक्षारोपण कर मनाया जन्मदिन।


पेड़ पौधे धरती का श्रंगार है,वहीं देते हैं जीवनदायिनी: एमके वर्मा
वृक्षारोपण कर पर्यावरण को स्वच्छ रखने का आहान किया
फुलेरा(दामोदर कुमावत) रेल सेवानिवृत्ति लोको निरीक्षक एमके वर्मा ने अपना 62 व जन्मदिन वृक्षारोपण कर पर्यावरण के साक्षी बनाकर मनाया जिसमें उनकी धर्मपत्नी यूट्यूब पर मधु वर्मा एवं इष्ट मित्रों के साथ सांभर रोड पर सड़क मार्ग के दोनों और छाया दार पौधारोपण किया।इस मौके पर वर्मा ने बताया कि ‘पेड़ पौधे धरती का श्रृंगार है,पेड़ पौधे अधिक होंगे तो पर्यावरण स्वच्छ व हरित होने के साथ- साथ जीवनदायनी ऑक्सीजन की भी कमी नहीं होगी।

पालिका उपाध्यक्ष योगेश सैनी ने कहा कि पेड़ पौधों के बिना हमारा जीवन अधूरा है, हमें अधिक से अधिक पेड़ पौधे लगा कर उनका पालन पोषण करना चाहिए।पार्षद ताराचंद सैनी ने कहा कि हमें आज प्रेरणा लेनी चाहिए जिस प्रकार वर्मा जी अपने जन्मदिन पर पर्यावरण के प्रति जागरूक हैं इस प्रकार हर व्यक्ति को अपने जन्मदिवस के अवसर पर पेड़ लगाने चाहिए। ताकि आमजन को स्वच्छ हवा एंव स्वास्थ्य मिल सकें।

RTI कार्यकता भंवरलाल सैनी ने कहा कि वृक्ष मानव जीवन का आधार है वृक्षारोपण के लिए लोगों को आगे आना चाहिए और न केवल पेड़ लगाने चाहिए बल्कि उनका संरक्षण कर उन्हें विकसित भी करना चाहिए। इस मौके पर डालचंद सैनी (राजू काका), धन्नालाल सैनी, हीरालाल वर्मा आदि उपस्थित सभी लोगों ने अपने अपने जन्मदिवस पर पेड़ लगाने ओर अन्य लोगों से भी लगवाने आह्वान किया।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]