[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

दैनिक रेल यात्री महासंघ द्वारा जारी जल सेवा कार्यक्रम संपन्न।


जल सेवकों और भामाशाहों का किया सम्मान।
रेल यात्रियों को पानी पिलाकर किया परमार्थ, यह सेवा आगे भी रहे जारी: डीसीएम, केके शर्मा 
प्यासे को पानी पिलाने से बड़ा परमार्थ कोई नहीं: पूर्व विधायक निर्मल कुमावत
फुलेरा (दामोदर कुमावत) रेलवे स्टेशन पर ग्रीष्म काल में दैनिक रेल यात्री महासंघ व जन सहयोग से रेल यात्रियों के लिए जारी जल सेवा रविवार को पूर्व विधायक निर्मल कुमावत एवं जयपुर रेलवे मंडल वाणिज्य प्रबंधक केकेशर्मा के मुख्य आतिथ्य में स्टेशन पर सादा समारोह के रूप में संपन्न किया गया।

इस अवसर पर महंत सत्यनारायण महाराज, भाजपा अध्यक्ष प्रणव अग्रवाल, रमेश  चंद्र वर्मा, मु. वाणिज्य निरीक्षक विनय कुमावत, संजय पारीक,महावीर जैन व जीआरपी निरीक्षक गुलजारीलाल  विशिष्ट आतिथि एवं महासंघ के अध्यक्ष विष्णु कयाल की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित किया गया ।


कार्यक्रम में पूर्व विधायक निर्मल कुमावत एवं मंडल वाणिज्य प्रबंधक केके शर्मा के कर कमलों द्वारा भामाशाह एवं जल सेवकों का दुपट्टा और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मान किया गया। तथा सभी
जल सेवा में भागीदारी निभाने वाले विभिन्न स्वयंसेवी संगठनों, भामाशाहों, स्काउट्स गाइडस, महिला मंडल कार्यकर्ताओं, जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों बालक बालिकाओं का भी दुप्पटा ओर प्रतीक चिन्ह प्रदान कर अभिनंदन किया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक निर्मल कुमावत
ने कहा कि गर्मी के समय में प्यासों को पानी पिलाना इससे बड़ा परमार्थ कोई नहीं है उन्होंने कहा कि आप सबने मिलकर इस भीषण गर्मी के समय में जो यह पुनीत कार्य किया है। जितनी सराहना की जाए कम है मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि भगवान आपको दिनों दिन प्रगति की ओर अग्रसर करें और आप सदैव ऐसे ही कार्य करते हैं। वही मंडल वाणिज्य  प्रबंधक के के शर्मा ने
दैनिक रैल यात्री महासंघ के इस पुनीत कार्य की सराहना करते हुए कहा कि उनके संगठन का और विस्तार हो जिससे आने वाले समय में ऐसे पुण्य और परमार्थ करते रहें।

महासंघ अध्यक्ष विष्णु कायल  ने जल सेवा में सहयोग करने वाले सभी संगठनों, प्रबुद्धजनों, मातृ शक्तियों, जनप्रतिनिधियों और भामाशाहों तथा बालक बालिकाओं का आभार प्रकट किया। कार्यक्रम संचालन राजेंद्र शर्मा (राजू) ने किया। इस मौके पर पार्षद श्रवन वर्मा,श्यामलाल सैनी,भंवरलाल कुमावत, शेष नारायण सैनी,मोहन सिंह सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहें।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]