[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

वरिष्ठ नागरिको से सम्बन्धित समस्याओं का ज्ञापन सौंपा।


फुलेरा (दामोदर कुमावत)
राजस्थान पेंशनर समाज उपशाखा फुले) के अध्यक्ष शाक्ति सिंह के नेतृत्व में एक शिष्ट मण्डल ने वरिष्ठ नागरिकों व पेशनर हितों के लिए एक ज्ञापन उपजिला चिकित्सालय प्रभारी को दिया, जिसमें वरिष्ठ नागरिकों को राज्य सरकार द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं का उल्लेख किया गया है।राजकीय उपजिला चिकित्सालय में ईलाज के लिए आने‌वाले वरिष्ठ नागरिको (वृद्धजनों), पेंशनरों के लिए राज्य सरकार ने सभी स्तर के राजकीय चिकित्सालयों को निर्देशित किया है कि वृद्धजनों हेतु चिकित्सालय में पृथक से O.P.D.) 1.PD. के लिए लाईन (क्यू) हो तथा अलग से रजिस्ट्रेशन काउण्टर की सुविधा सुनिश्चित की जाए और इसके लिए डिस्प्ले बोर्ड की व्यवस्था की जायें।

वरिष्ठ नागरिकों के लिए पृथक से “जेरिएट्रिक्स कॉर्नर” बनाये तथा उसके लिए समर्पित स्टाफ की व्यवस्था भी की जावे। वृद्धजनों के लिए फ्री पार्किंग की व्यवस्था की जायें।पेंशनर को दी जाने वाली रोगी की पर्ची पर पेंशनर से सम्बन्धित सूचना स्पष्ट अक्षरों में छपी होनी चाहिए तथा पर्ची पर रोग अंकित किया जावे साथ ही चिकित्सक के हस्ताक्षर मय सील के अंकित होने चाहिए। इसके अभाव में R.G.H.S योजना में अधिकृत मेडिकल स्टोर पेंशनर को बार-बार चक्कर कटवाते है। अतः पर्ची पर सभी कार्यवाही पूर्ण व स्पष्ट हो ताकि पेंशनर को कम से कम परेशानी का सामना करना पड़े। प्रभारी अधिकारी द्वारा सभी समस्याओं को गम्भीरता से लेते हुए सहानुभूतिपूर्वक विचार-विमर्श कर यथाशीघ्र व्यवस्था करने का आश्वासन दिया।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]