प्रशंसनीय, हर वर्ष ऐसी ही सेवाएं देते रहे: डीआरएम पुरवार
फुलेरा(दामोदर कुमावत) दैनिक रेल यात्री संघ एकीकृत फुलेरा की और से रेलवे स्टेशन फुलेरा पर रेल यात्रियों को भीषण गर्मी में पेयजल उपलब्ध कराकर,रेल यात्रियों को सेवा देते हुए,

रेलवे प्रशासन का सहयोग कर जो पुनीत कार्य किया है,उसके तहत जयपुर मंडल रेल प्रबंधक विकास पुरवार सहित वरिष्ठ अधिकारियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया। एकीकृत संघ के अध्यक्ष अशोक वासुदेव एवं संरक्षक भारत भूषण शर्मा ने जयपुर डीआरएम पुरवार के साथ,सी डीसीएम पूजा मित्तल, आईआरसीटीसी मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक मुकेश सैनी,सी डी ओ एम अजीत मीना, ए सी एम मुकेश गहलोत को जल सेवा स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया।

इस मौके पर डीआरएम विकास पुरवार ने ग्रीष्म काल में फुलेरा रेलवे स्टेशन पर जल सेवा करने के लिए भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए हर वर्ष ऐसे ही सेवा देने का आह्वान किया। इस अवसर पर दैनिक रेल यात्रियों को होने वाली परेशानियों के बारे में तथा ट्रेन नंबर 19712 भोपाल -जयपुर ट्रेन को अकारण जयपुर आउटर पर रोकने से होने वाली परेशानी के बारे में अवगत कराया। इस पर डीआरएम पुरवार ने अपने अधीनस्थ अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए।