पुलिस और जनता के बीच सेतु का काम करते हैं सीएलजी सदस्य: चंद्र प्रकाश
फुलेरा (दामोदर कुमावत) त्योहार परिवारों का मिलन, समाज का समारोह और क्षेत्र की रौनक है। हमें त्योहारों को शांति और सोहार्द पूर्वक मानने चाहिए। क्षेत्र में विशेष समुदाय की ओर से मोहर्रम का त्यौहार भाईचारे पूर्वक मनाया जावे।

यह वक्तव्य थानाप्रभारी निरीक्षण चंद्र प्रकाश ने थाने पर आयोजित सीएलजी बैठक में कहा, पुलिस और जनता के बीच सेतु का काम करते हैं सीएलजी सदस्य।थाना प्रभारी चंद्र प्रकाश ने थाने पर सीएलजी बैठक में उपस्थित सदस्यों को कहा कि कस्बे में शांति व्यवस्था बनाए रखना एवं अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों तथा अवैधानिक कार्यों के बारे में मिली जानकारी को पुलिस को सूचित करें, क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने में अपना योगदान दे।

उन्होंने कहा कि आगामी मोहर्रम के त्योहार पर कस्बे के विभिन्न मार्ग से निकाले जाने वाले मोहर्रम की व्यवस्थाओं पर चर्चा की। इस पर सदस्यों ने कहा कि फुलेरा कस्बे में रहने वाले हिंदू मुस्लिम दोनों ही समाज एक दूसरे के त्योहारों में शरीक होकर बड़े हर्ष और उल्लास से मनाते रहे हैं फुलेरा भाईचारे का प्रतीक है । इस
अवसर पर सीएलजी सदस्य उपस्थित रहे।