
तेजाराम लाडणवा
कुचामनसिटी। रिंग रोड स्थित बरगद संरक्षण फाउंडेशन द्वारा विकसित बरगद गार्डन में बुधवार को पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर पूर्व पीएमओ डॉ. वी के गुप्ता, डॉ. कल्पना गुप्ता, डॉ. प्रदीप चौधरी, इंजीनियर विभोर गुप्ता, लायंस क्लब कुचामन फोर्ट के संस्थापक अध्यक्ष राम काबरा, फाउंडेशन के निदेशक नेताराम कुमावत सहित अनेक पदाधिकारियों ने बरगद, पीपल सहित विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाए। पौधों की सुरक्षा के लिए ट्री गार्ड व लोहे की जाली भी लगाई गई।
इस मौके पर डॉ. गुप्ता ने बरगद फाउंडेशन द्वारा किए जा रहे गुणवत्तापूर्ण पौधारोपण और टिकाऊ हरियाली के प्रयासों की सराहना की। डॉ. प्रदीप चौधरी ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए समाज के हर वर्ग की सामूहिक भागीदारी जरूरी है। कार्यक्रम में अर्जुन, तुलसीराम, शोभा राम गिला, रामू राम सहित कई लोगों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया और पौधारोपण में सहयोग किया।

यह पहल आमजन को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने के साथ-साथ हरियाली बढ़ाने की दिशा में प्रेरणादायक कदम है।