
बूंदी में एसीबी की टीम ने एक पटवारी को 20,000 रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी पटवारी की पहचान विजेंद्र कुमार के रूप में हुई है, जो वर्तमान में पटवार मंडल सुवानिया तहसील नैनवां में पदस्थापित है। आरोपी पटवारी पर आरोप है कि वह एक व्यक्ति से जमीन का नामांतरण दर्ज करने की एवज में 50,000 रुपये की मांग कर रहा था। शिकायत मिलने के बाद एसीबी की टीम ने कार्रवाई करते हुए पटवारी को रंगे हाथों पकड़ लिया। आरोपी पटवारी से पूछताछ और कार्रवाई जारी है। एसीबी द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर आगे की जांच की जाएगी। एसीबी के अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस श्रीमती स्मिता श्रीवास्तव ने बताया कि एसीबी चौकी बूंदी को शिकायत मिली थी कि आरोपी पटवारी द्वारा जमीन का नामांतरण दर्ज करने की एवज में रिश्वत की मांग की जा रही थी। इसके बाद एसीबी की टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।