
06 जुलाई से 03 अक्टूबर तक चलेगा रामकथा का अमृतपान
मेड़ता सिटी, नागौर।
मीरां बाई एवं चारभुजा नाथ की पावन नगरी मेड़ता में महंत श्री श्री 108 श्री रामकिशोर जी महाराज एवं संत श्री रामनिवास जी शास्त्री (उतराधिकारी मेड़ता देवल) की प्रेरणा से भव्य चातुर्मासीय सत्संग समारोह का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन 06 जुलाई, रविवार से 03 अक्टूबर, शुक्रवार तक (वि. सं. 2082 आषाढ़ सुदी एकादशी से आश्विन सुदी एकादशी तक) चलेगा। कथा प्रतिदिन दोपहर 2:00 बजे से सांय 4:00 बजे तक होगी, जिसमें राम धाम श्री देवल के युवा संत स्वामी श्री रमणराम जी महाराज कथा वाचन करेंगे।

समारोह का सीधा प्रसारण ‘Raman Muni’ यूट्यूब चैनल पर किया जाएगा, जिससे दूर-दराज के श्रद्धालु भी इसका लाभ ले सकेंगे। 10 जुलाई 2025 को गुरुपूर्णिमा महोत्सव भी धूमधाम से मनाया जाएगा। आयोजन स्थल राम सभा, चारभुजा मंदिर के पास, मेड़ता सिटी में है। आयोजकों ने सभी भक्तजनों से आग्रह किया है कि वे परिवार सहित पधारकर सत्संग का लाभ लें।


Author: Aapno City News
