हिरनोदा निवासी राजेंद्र कुमावत ने ईमान की मिसाल पेश की।
फुलेरा(दामोदर कुमावत) आज के दौर में जहां एक रूपया देख कर इंसान का ईमान डगमगा जाता है,वहीं हिरनोदा निवासी राजेश कुमावत को फुलेरा सड़क पर 11हजार रुपए गिरे मिले जिसकी जानकारी पास ही चाय की थड़ी वाले गुड्डू सैनी को दी और गुड्डू चाय वाले ने व्यापार महासंघ अध्यक्ष मनोज अहूजा को मोबाइल पर सारा मामला बताया कि रेलवे अंडरपास से बाइक पर जा रहे हैं हिरनोदा निवासी राजेश कुमावत को सड़क पर पड़े ₹11000 मिले।

इस पर आहूजा ने राजेश एवं गुड्डू चाय वाले को साथ लेकर थाने बुलवा कर थाना अधिकारी निरीक्षक चंद्र प्रकाश को सारी वस्तु स्थिति बताई गई तथा मिली नगद राशि उनके सुपुर्द करते हुए कहा कि जिसकी यह राशि है उस पीड़ित व्यक्ति को यह राशि पहुंचायें। इस अवसर पर थाना प्रभारी चंद्र प्रकाश एवं महासंघ के अध्यक्ष आहुजा ने राजेश एवं गुड्डू दोनों की भूरी भूरी प्रशंसा की

व्यापार महासंघ अध्यक्ष मनोज आहूजा ने कहा कि आज के दौर में जहां ₹1 देख कर इंसान का ईमान डगमगा जाता है वहीं हिंरनोदा निवासी राजेश कुमावत ने ईमानदारी की मिसाल पेश की है। जो काबिले तारीफ है,वहीं थाना अधिकारी चंद्र प्रकाश ने कहा कि यह कृत्य ईमानदारी के साथ नैतिकता एवं सत्यनिष्ठा के साथ-साथ समाज में विश्वास और अन्य के लिए प्रेरणादाई है ।