रा.बा.उ.मा.वि. छात्राओं, स्टाफ एवं अभिभावकों ने लगाए पौधे।
फुलेरा(दामोदर कुमावत) राज. बालिका उच माध्यमिक विद्यालय में “हरियालो राजस्थान”कार्यक्रम के अंतर्गत विभाग के आदेशा नुसार विद्यालय को 1137 पेड़ प्राप्त हुए। जिसके तहत स्थानीय विद्यालय में कार्यक्रम आयोजित कर छात्राओं, अभिभावकों एवं विद्यालय स्टाफ को प्राप्त पौधे वितरण किए गए।

प्रधानाचार्य श्रीमती नविता कुमारी वर्मा ने बताया कि हरियालो राजस्थान कार्यक्रम के तहत छात्राओं को हरियाली का महत्व बताया गया एवं एक पौधा मां के नाम योजना के अंतर्गत छात्राओं को पौधे बांटे गए। इस अवसर पर छात्राओं अभिभावकों एवं स्टाफ ने पौधे लगाकर क्षेत्र को हरा भरा करने तथा रखने में उत्साह दिखाया।

इस अवसर पर मनोहर सिंह राज पूत, गिर्राज सांवरिया, मीनाक्षी मीणा , सपना देवी कुमावत, अर्जुन सिंह मीणा, ललित मोहन शर्मा, धनराज खांडेकर, बीना कुमारी मौर्या, कमला बागड़ी, शर्मिला भाटिया,चंद्रशेखर त्यागी, नीलम राव,वर्षा शर्मा,वंदनासैनी, सुनीता चौधरी, राहुल बोदल्या, हंसराज वर्मा आदि उपस्थित थे