
तीन आरोपियों को पूर्व में किया गिरफ्तार स्कॉर्पियो जब्त।
फुलेरा (दामोदर कुमावत) थाने पर 27 फरवरी 2025 को दर्ज
जानलेवा हमला करने के मामले में फुलेरा पुलिस में 3 आरोपियों को पूर्व में गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त एक स्कॉर्पियो गाड़ी को जप्त किया जा चुका था, परंतु दो आरोपी काफी समय से फरार चल रहे थे जिन्हें जयपुर ग्रामीण एसपी के आदेशानुसार एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दूदू शिवलाल बैरवा एवं उप पुलिस अधीक्षक सांभर अनुपम मिश्रा के सुपरविजन में तथा

फुलेरा थाना अधिकारी चंद्र प्रकाश के नेतृत्व में गठित टीम ने पांच माह से फरार चल रहे जानलेवा हमले में दो आरोपियों कमलेश योगी एवं कृष्ण कुमार मीणा उर्फ किशन को 6 जुलाई 2025 को गिरफ्तार करने में पुलिस ने सफलता हासिल की। प्रकरण में गिरफ्तार किए गए आरोपियों से अनुसंधान जारी है। पुलिस टीम में थाना निरीक्षक चंद्र प्रकाश, उप निरीक्षक सुभाष चंद, कानी. सरदार सिंह एवं रवि कुमार थे।


Author: Aapno City News
