[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

शेखावाटी स्तरीय सावित्री बाई फुले अवार्ड 2025 चयन समिति की मीटिंग आयोजित

श्रीमती संतरा देवी बागड़ी की 11वीं पुण्यतिथि पर 24 जुलाई को महात्मा ज्योतिबा फुले छात्रावास में अपराह्न 3.15 बजे से होगा समारोह का आयोजन

पुष्पांजलि कार्यक्रम, वृक्षारोपण, छात्रावास में तीसरे चरण का शुभारंभ, प्रतिभा सम्मान व अवार्ड समारोह का होगा आयोजन

*संतों के सानिध्य, जनप्रतिनिधियों व प्रशासनिक अधिकारियों के आतिथ्य में होगा समारोह का आयोजन*

लक्ष्मणगढ़ 07जुलाई। सेवा व परोपकार के लिए जिला प्रशासन से सम्मानित संतरा देवी आनंद कुमार बागड़ी मेमोरियल ट्रस्ट की ओर से 24 जुलाई को अपराह्न 3.15 बजे से श्रीमती संतरा देवी बागड़ी की 11वीं पुण्यतिथि पर आयोजित होने वाले  शेखावाटी स्तरीय सावित्रीबाई फुले अवार्ड 2025 सहित विभिन्न कार्यक्रमों को लेकर रविवार को समाजसेवी रामावतार सिंगोदिया की अध्यक्षता में आयोजिन समिति की मीटिंग महात्मा ज्योतिबा फुले छात्रावास में आयोजित हुई।


             यह जानकारी देते हुए कार्यक्रम संयोजक सज्जन कुमार बबेरवाल, चयन समिति के संयोजक झाबरमल सिंगोदिया व कार्यक्रम संचालन समिति के संयोजक महेंद्र चुनवाल ने बताया कि ट्रस्ट के चैयरमेन महेश बागड़ी के निर्देश पर आयोजित मीटिंग में शेखावाटी स्तरीय सावित्रीबाई फुले अवार्ड 2025, प्रतिभा सम्मान समारोह सहित आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के संदर्भ में विचार विमर्श किया गया तथा 10 जुलाई को अवार्ड के नामों की घोषणा करने, प्रतिभा सम्मान सूची को अंतिम रूप देने ,पुष्पांजलि कार्यक्रम, वृक्षारोपण व छात्रावास में तीसरे चरण का निर्माण कार्य संतों का सानिध्य व जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों के आतिथ्य में राष्ट्रीय राजमार्ग 52 पर सेठों की कोठी से बैरास जाने वाले रास्ते पर निर्माणाधीन महात्मा ज्योतिबा फुले छात्रावास प्रांगण में अपराह्न 3 .15 बजे आयोजित करने का निर्णय लिया।

उन्होंने बताया कि 10वीं व 12वीं बोर्ड परीक्षा में 75 प्रतिशत अंक प्राप्त, स्नातक व स्नातकोत्तर में 60 प्रतिशत अंक प्राप्त तथा प्रोफेशनल कोर्स उत्तीर्ण विधार्थियों एवं राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर विशेष उपलब्धि हासिल करने वाली लक्षमनगढ विधानसभा क्षेत्र की सैनी प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाएगा। उन्होने बताया कि 10 जुलाई तक पात्र प्रतिभाओं को अपनी जानकारी उपलब्ध करानी होगी। मीटिंग में रामावतार सिंगोदिया, सज्जन कुमार बबेरवाल, झाबरमल सिंगोदिया, महेंद्र चुनवाल, मैनजर अनिल राकसिया, सीए राकेश कटारिया, एडवोकेट सत्यनारायण चुनवाल,नथमल चुनवाल मावलियों की ढाणी, विनोद कुमार सांखला सेठों की कोठी,मनोज कुमार गौड़ धाभाईयों की ढाणी, विनोद गौड़, दीपक कटारिया,दीपक राकसिया, मंगलचंद राकसिया, अनिल कुमार, गोविंद गढ़वाल, संदीप पिपलोदिया, आशीष टांक,दीपक गौड़,पवन कुमार सांखला, बाबूलाल सैनी आदि मौजूद थे।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]