हरियाला राजस्थान अभियान को लेकर छात्राओं ने निकाली रैली।
विद्यालय छात्राओं, स्टाफ एवं समाजसेवियों ने किए पौधारोपण
फुलेरा(दामोदर कुमावत) राजकीय बालिका उच् माध्यमिक विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती नविता वर्मा के निर्देशन में मुख्य मंत्री वृक्षारोपण महा अभियान ‘हरियालो राजस्थान थीम’ के अनुसार राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयं सेविकाओं ने कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती मीनाक्षी मीणा के सानिध्य में विद्यालय परिसर से इंदिरा बाजार ,

रेलवे कॉलोनी से गार्ड कॉलोनी तक छात्राओं द्वारा रैली निकाली गई।विद्यालय स्टाफ एवं छात्राओं ने ‘एक पौधा मां के नाम’थीम पर गार्ड कॉलोनी में पौधारोपण किया

इसकार्यक्रम के दौरान समाज सेवी श्रीमती पूनम कुमावत ,श्रीमती संगीता स्वामी पवन कुमावत राजकुमार वर्मा ने भी पौधारोपण कर कार्य क्रम में भाग लिया।इस अवसर पर प्रधानाचार्य श्रीमती वर्मा सहित स्टाफ सदस्य श्रीमती अनीता पीटर , श्रीमती सपना देवी,श्रीमती अनीता कुमारी कुमावत,

श्रीमती शर्मिला भाटिया श्रीमती कमला बागड़ी श्रीमती एकता वर्मा, सुश्री वंदना सैनी श्रीमती बीना मौर्य,मनोहर सिंह ललित मोहन शर्मा, राहुल श्रीमती सुनीता ,चंद्रशेखर त्यागी गिरिराज सांवरिया, सुश्री वर्षा शर्मा आदि मौजूद रहे।