शिव पुराण कथा में श्री हनुमान रुद्र अवतार,समुद्र मंथन शिव का विष पान कथा।


शिव पार्वती  की जीवंत झांकी रहा मुख्य आकर्षण।
संगीत मय धुनों पर झूम उठे श्रद्धालु नर नारी।
फुलेरा (दामोदर कुमावत) कस्बे की सियाराम बाबा की बगीची हरसिद्धि हनुमान मंदिर परिसर में  चल रहे महान ग्रंथ शिव पुराण कथा में मंगलवार को व्यास पीठ से संत श्री कृष्णदेव महाराज के मुखारविंद से संगीतमय,

लयबद्ध एवं प्रसंग अनुसार विवेचना कर जन मानस श्रद्धालु भक्तों को भगवत स्मरण की चेष्टा जागृत कर उन्होंने शिव पुराण में शिव के रुद्र अवतार हनुमान जी, समुद्र मंथन में शिव का विषपान करना, पिप्लाद ऋषि की कथा, गुरु मंत्र की विशेषताएं सहित कथा में बड़े मार्मिक प्रसंगों पर बखान करते हुए भगवान आशुतोष की महिमा उपस्थित जन समूह को सुनाई ।

वहीं कथा का मुख्य आकर्षण भगवान शिव पार्वती की जीवंत झांकियां दर्शाइ गई जीन्हे देखकर श्रद्धालु भक्तजन प्रफुल्लित हो उठे। तथा कथा को
और रोचक बना दिया। कृष्णदेव महाराज ने बताया कि बुधवार को द्वादश ज्योतिर्लिंगोंं की कथा, का बखान एवं फूलों की होली का भव्यआयोजन किया जाएगा। सांय 5: 30 बजे श्री शिव पुराण की महाआरती के पश्चात प्रसाद वितरण किया गया।

इस अवसर पर कथा आचार्य पंडित जुगलेश द्विवेदी, झांकी आर्ट मोनू व्यास, आर्गन सत्यम भाई,ढोलक अजय तबला वादक पाठक, पैड़ किशन बिहारी, मंदिर पुजारी हरिदास, एवं रामलीला निदेशक राजेश शर्मा, रमेश नोदल, गायक कलाकार कमलेश शर्मा सहित गणमान्य लोग एवं श्रद्धालु भक्त मौजूद थे।

Aapno City News
Author: Aapno City News

Leave a Comment

advertisement
और पढ़ें
Voting Poll
राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में कौन जीतेगा ?
  • Add your answer