

गौशाला में पूजा-अर्चना और गौ सेवा के कार्यक्रम आयोजित
पादूकलां, कस्बे में स्थित गोगाजी गौशाला में बुधवार को समाजसेवी एवं भामाशाह शिवजी राम फड़ौदा और सरपंच रामप्यारी देवी फडौदा ने गौशाला परिसर में भगवान श्री कृष्ण का दिव्य मंदिर में विशेष पूजा अर्चना की। इसके अलावा गौ माता की विधिवत पूजा अर्चना की गई और अपने परिवार, देश और गांव की खुशहाली और अच्छी बारिश की कामना की।
इस अवसर पर सरपंच रामप्यारी देवी फडौदा ने अपने पिता की पंचम पुण्यतिथि पर गौ माता के लिए चार क्विंटल अनाज गायों के बांटे लिए गौशाला में दिए। साथ ही पौधरोपण भी किया गया। उन्होंने कहा कि दान करने से धन बढ़ता है और गौ माता की सेवा करने से कई जन्मों के पाप नष्ट होते हैं।
इसके अलावा सूरजपुरी जी बाबोसा मंदिर परिसर में छत पंखे चार भेंट करने की घोषणा की गई और पौधारोपण भी किया गया। देवस्थान सार्वजनिक स्थान श्याम मंदिर में भी पौधारोपण किया गया।
इससे पूर्व में फडौदा सदन में स्व. चौधरी भैराराम फडौदा की पंचम पुण्यतिथि पर प्रतिमा समक्ष पुष्प अर्पित कर पुष्पांजलि दी और पुण्यतिथि बड़े धूमधाम से मनाई गई। समाजसेवी एवं भामाशाह शिवजी राम फड़ौदा और सरपंच रामप्यारी देवी फडौदा ने आमजन को ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने का संदेश दिया।
इस दौरान गोमाराम फडौदा, अमराराम फडोदा, राजेंद्र फड़ौदा, नारायणराम बेड़ा, गौशाला अध्यक्ष जितेंद्र सोनी, विनोद कुमार हटिला, भंवरलाल गौरा, रामस्वरूप भाटी, नरेंद्र लखारा, प्रवीण कुमार सोनी, नंदा राम सेन, सुनिल, अनिल, अभिषेक, पंडित राकेश, जीवराज गुर्जर सहित युवा व ग्रामीण मौजूद रहे।


Author: Aapno City News
