
कलश यात्रा व दादूवाणी नगर भ्रमण कर पहुंचेगी दादू आश्रम।
प्राणी, जीवन कल्याण के लिए श्रीमद् दादू वाणी का अनुसरण करें: महंत राम प्रकाश स्वामी।
फुलेरा (दामोदर कुमावत) कस्बे के श्रीरामनगर स्थित दादू आश्रम पर श्री गुरु पूर्णिमा महोत्सव एवं चातुर्मास सत्संग ज्ञान यज्ञ समारोह का शुभारंभ आषाढ़ शुक्ल पूर्णिमा 10 जुलाई गुरुवार को श्रीमद् दादू वाणी एवं मंगल कलश यात्रा गाजे बाजे, लवाजमे एवं धूमधाम से नगर भ्रमण कर दादू आश्रम पहुंचने पर पुष्प वर्षा के साथ अगुवाई करते हुए श्रद्धालुओं ने जय घोष करते हुए वातावरण को दादू मय बना दिया।

इस मौके पर बड़ी संख्या में पधारे नर नारी श्रद्धालुओं को आश्रम महंत संगीताचार्य संत रामप्रकाश महाराज ने सभी भक्तगणों का स्वागत करते हुए श्रीमद् दादू वाणी,भक्तमाल रस कथा का प्रारंभ करते हुए यहां उपस्थित लोगों को आवाहन किया कि जीवन में श्रीमद् दादू वाणी का अनुसरण करने वाला प्राणी, का कल्याण सुनिश्चित है यह जीवन बार-बार नहीं मिलता ईश्वर ने हमें बुद्धि विवेक देकर संसार में भेजा है हमें यहां आकर सद् मार्ग, सत्य, धर्म और कर्म करते हुए परमपिता परमेश्वर को याद रखना चाहिए जिससे हमारा जीवन सफल हो ।

श्रीमद् दादू वाणी,भक्त माल आदि के प्रवचन देते हुए,गुरु पूजन व महा आरती के पश्चात भोग लगा प्रसादी का आयोजन किया , व्यवस्थापक धर्मदास स्वामी ने बताया कि प्रातः 8:00 बजे पुराना फुलेरा स्थित ठाकुर जी मंदिर से श्रीमद् दादू वाणी पोती एवं कलश यात्रा रवाना होकर 10:15 बजे दादू आश्रम पहुंची जहां उपस्थित जन समूह के बीच प्रथम दिवस कार्यक्रम आयोजित हुआ आज के यजमान महेशपुरा निवासी शंकर सिंह, बद्री नारायण, पुत्र श्री रामु जी चौधरी रहे।

वहीं कार्यक्रम में ढींढा से श्रवण दास, हनुमानप्रसाद,गोविंदराम, कैलाश मोरवाल,रामपाल कुमावत गोपाल चौधरी, रमेश चौधरी, राम सिंह चौधरी,नाथू लाल सैनी, राजेंद्र सैनी, गुलाबचंद, गंगाराम कुमावत, घीसालाल निठारवाल, नारायण मिस्त्री,रामबाबू कुमावत सहित सैकड़ो नर नारी श्रद्धालु उपस्थित रहे।


Author: Aapno City News
