[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

गुरु वाणी, सत्संग और प्रवचन के साथ श्रद्धालुओं ने लिया गुरुजनों का आशीर्वाद

गुरु पूर्णिमा पर मेड़ता सिटी के रामद्वारा में संत-महात्माओं का माला और शॉल ओढ़ाकर सम्मान करते गणपत सिंह पिडीयार, गजे सिंह गागुड़ा, राम कैलाश गट्टानी, सुंदर भाषा, जुगल सिंह सोलंकी, टी आर लाडणवा एवं अन्य श्रद्धालु

मेड़ता सिटी,
गुरु पूर्णिमा के अवसर पर मेड़ता सिटी और आसपास के धार्मिक स्थलों—राम धाम देवल, सुखराम जी महाराज के रामद्वारा, महावीर नगर, दादू महाराज की छतरियां, शनि महाराज धाम सातलावास, दरियाव जी का खेजड़ा, प्रीतम दास जी के रामद्वारा, सीताराम एवं रमता राम जी महाराज के रामद्वारा सहित अनेक स्थानों पर भव्य गुरु पूजन कार्यक्रम आयोजित हुए।

सुबह 8 बजे से ही रामसनेही, दादू पंथी, कबीरपंथी रामद्वारों में गुरु वाणी का पूजन हुआ। श्रद्धालुओं ने गुरुजनों की पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद लिया। भाजपा जिला गुरु पूजन समिति के जिला प्रभारी गणपत सिंह पिडीयार के नेतृत्व में जिलेभर के गुरुद्वारों में संतों एवं पुजारियों का माला, शॉल और 2100 रुपये का लिफाफा भेंट कर सम्मान किया गया। क्षेत्र में श्रद्धा और भक्ति का माहौल रहा।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]