


पादूकलां कस्बे के राईको की ढाणी स्थित सथानी रोड पर गुजर वाली नाड़ी के पास राजकीय उच्च प्राथमिक संस्कृत विद्यालय में विद्यार्थियों को पाठ्य सामग्री वितरित की गई। यह सामग्री भामाशाह वेदांत बजाज कनाडा द्वारा भेजी गई थी। इस पुनीत कार्य की प्रेरणा विद्यालय के अध्यापक सुरेंद्र प्रकाश शर्मा ने दी।
करीब 300 सेट पाठ्य सामग्री सभी विद्यार्थियों को बांटे गए। बच्चों को जब नोटबुक का सेट मिला तो उनके चेहरे पर खुशी साफ नजर आई। इस अवसर पर भामाशाह ने बच्चों को आगे पढ़ाई कर गांव और जिले का नाम रोशन करने की प्रेरणा दी।
प्रधानाध्यापक हरिप्रसाद शर्मा ने कहा कि शिक्षा से कई परिवारों का भविष्य सुधरता है। उन्होंने कहा कि कोई भी छात्र पढ़ाई बीच में न छोड़े और लगातार आगे बढ़े। रामनिवास खंदोलिया और श्रीमती पूनम फरङोदा ने कहा कि आज के समय में शिक्षा सबसे जरूरी है।
सुरेंद्र प्रकाश शर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि ‘विद्या ददाति विनयम्, विनयात् ददाति पात्रताम्’। उन्होंने कहा कि यही बच्चे आगे चलकर डॉक्टर, इंजीनियर बनेंगे और देश का भविष्य बनेंगे। इसलिए सभी को इनकी सहायता करनी चाहिए।
उन्होंने बताया कि विद्यालय की बोर्ड कक्षाओं का परिणाम शत-प्रतिशत रहा है। सभी शिक्षक सरकारी स्कूलों में पढ़कर ही इस मुकाम तक पहुंचे हैं। उन्होंने अभिभावकों से अपील की कि वे अपने बच्चों का प्रवेश सरकारी विद्यालयों में करवाएं। सरकार विद्यार्थियों के लिए कई योजनाएं चला रही है। गणवेश, भोजन, फल और दूध जैसी सुविधाएं दी जा रही हैं। भामाशाहों का भी सहयोग मिल रहा है।
इस अवसर पर संस्था प्रधान हरिप्रसाद शर्मा, अध्यापक सुरेंद्र प्रकाश शर्मा, रामनिवास खंदोलिया, श्रीमती पूनम फरङोदा, स्वयंसेविका श्रीमती सरोज छाबा, शिल्पा दाधीच और गांव के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।


Author: Aapno City News
