[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

रक्तदान शिविर में युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया , आम आदमी पार्टी के प्रदेश स्तरीय नेता नटवर व्यास ने भी रक्तदान किया

मेड़ता सिटी, ( तेजाराम लाडणवा ) मेड़ता ब्लड बैंक परिसर में सामाजिक कार्यकर्ता और मेड़ता एम्बुलेंस यूनियन के अध्यक्ष जुल्फजार (बिल्लु अंसारी) के जन्मदिन के उपलक्ष में आयोजित स्वेच्छिक रक्तदान शिविर में युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस अवसर पर आम आदमी पार्टी के व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष नटवर लाल व्यास ने भी रक्तदान किया।

नटवर व्यास  ने कहा कि ऐसे आयोजन समाज के लिए प्रेरणादायक हैं और हर युवा को अपने जन्मदिन या संस्थाओं को स्थापना दिवस पर रक्तदान शिविर आयोजित करना चाहिए। 

शिविर में डॉ. चंद्रशेखर गोदारा, पार्षद अमजद खान, पार्षद प्रतिनिधि जीशान कुरैशी, उद्यमी मनोज सोनी बुटाटी, शिव सोनी रेन, राम हॉस्पिटल के रामस्वरूप भानु सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। शिविर में कई युवाओं ने पहली बार रक्तदान किया, जिनमें इंसाफ भाटी, पवन भाटी, नावेद अंसारी शामिल हैं।

शिविर के संयोजक अशफ़ाक़ कोहिनूर और शिविर प्रभारी रज़ाक तंवर बिल्लु अंसारी ने रक्तदान करने वाले रक्तदाताओं का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर डॉ. राजेंद्र स्वामी, रामस्वरूप, गंगा सहाय, आशिफ़ सिलावट, इमरान खान पठान, विजय सैनी, आरती, मुकेश, पंकज शर्मा ने अपनी सेवाएं दीं।


आपणो सिटी न्युज
समाचारों एवं विज्ञापनों के लिए संपर्क करें।

तेजाराम लाडणवा
संपादक
9413131217

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]