

मेड़ता उपखंड क्षेत्र के टालनपुर गांव में सरकारी अंगोर, श्मशान भूमि, खेल मैदान और आम रास्ते पर अतिक्रमण हटाने की मांग को लेकर ग्रामीणों का धरना लगातार सातवें दिन भी जारी है। ग्रामीणों का कहना है कि कई बार शिकायत के बावजूद प्रशासन ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की, जिससे नाराज होकर 6 जुलाई से धरना शुरू किया गया। भू-निरीक्षक और पटवारी ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया, लेकिन ग्रामीणों ने मांगें पूरी होने तक धरना खत्म करने से इनकार कर दिया है। प्रशासन को आगे की कार्रवाई के लिए पत्र लिखा गया है, लेकिन ग्रामीणों का आक्रोश अभी भी बरकरार है।


Author: Aapno City News
