

मेड़ता नगर पालिका के वार्ड नंबर 34 में लंबे समय से विकास कार्यों की मांग हो रही थी, लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया था। चेयरमैन शोभा नरेंद्र लाहोटी के पद ग्रहण के बाद पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा अंदेकी वाले वार्डों में भी प्राथमिकता से काम शुरू हुए हैं, जिससे वार्डवासियों में उत्साह है। भाजपा युवा नेता विनोद भाटी ने रोड निर्माण कार्य के शुभारंभ पर चेयरमैन और उनके पति का आभार जताया और सफाई, लाइट, सभागार हॉल सहित अन्य विकास कार्यों की सराहना की।


Author: Aapno City News
