हरियालो राजस्थान अभियान के तहत काजीपुरा में हुआ वृक्षारोपण ।


पेड़ पौधे धरती का श्रंगार है: सरपंच नवरत्न।
फुलेरा (दामोदर कुमावत)
निकटवर्ती आदर्श ग्राम पंचायत काजीपुरा में स्व. मांगीलाल जायलवाल, पिपली वाली कोठी के  सुपुत्रों श्योजी राम, गोवर्धन, सुखाराम(राजस्थान पुलिस), रामचंद्र (राजस्थान पुलिस),परसी लाल ने राजस्थान सरकार के हरियालो राजस्थान अभियान को साकार रूप देते हुए  ग्राम पंचायत की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय काजीपुरा में विभिन्न प्रकार के 121 फलदार वृक्षो को लगाकर प्रकृति और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।

उन्होंने बताया कि एक वृक्ष अपनी मां के नाम लगाकर प्रकृति का संरक्षण और पर्यावरण की सुरक्षा की जा सकतीं है। सुखाराम राजकीय पुलिस सेवा में सेवारत है और 20 वर्षों से जयपुर में रहते हुए इन्होंने पैतृक गांव काजीपुरा में फलदार वृक्षों को लगाकर प्रकृति संरक्षण का संदेश दिया इसमें उनके सुपुत्र डॉ. बजरंग लाल और उनकी धर्मपत्नी डॉ चंद्र कांता जो की कृषि विज्ञान वर्ग में P.hd है

तथा परिवार के सभी सदस्यो  बोदूराम, मोहनलाल (राजस्थान पुलिस),श्रीराम, शंकर लाल, तरुण, मनीष, ललित, करण के साथ ही महिला शक्ति के रूप में श्रीमती शांति देवी, पतासी देवी ,सोनी देवी, मोहरी देवी,ललिता देवी, कुसुम सहित स्थानीय सरपंच नवरतन कुमावत, प्रधानाचार्या निधि चौधरी , उप प्रधानाचार्य सुवालाल चौहान ने सभी भामाशाहों को धन्यवाद देकर हार्दिक बधाइयां व्यक्त कि और बताया कि ‘एक पेड़ मां के नाम’ लगाकर और पर्यावरण की सुरक्षा करके हरियालो राजस्थान का सपना साकार किया जा सकता है गांव गांव ढाणी ढाणी में फलदार वृक्ष लगाकर सुखाराम और उनके पूरे परिवार ने इस मुहिम को पूरा करने का शुभारंभ किया। तथा विद्यालय के सभी अध्यापक अध्यापिकाएं और अनेक ग्राम वासी भी इस शुभ अवसर पर उपस्थित  रहै।

Aapno City News
Author: Aapno City News

Leave a Comment

advertisement
और पढ़ें
Voting Poll
राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में कौन जीतेगा ?
  • Add your answer