

मेड़ता सिटी, तेजाराम लाडणवा
मीरा नगरी मेड़ता सिटी में महर्षि दधिची जयन्ती समारोह को भव्य रूप से मनाने को लेकर जीणमाता मन्दिर परिसर में दाधीच समाज मेड़ता क्षेत्र की एक आवश्यक बैठक का आयोजन समाज के अध्यक्ष दयानन्द दाधीच की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस बैठक में समाज के अनेक समाज बंधुओं ने अपने अपने विचार रखे और महर्षि दधिची जयन्ती समारोह को सफल बनाने के लिए चर्चा की।
बैठक में अखिल भारतवर्षीय दाधीच महासभा महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष जिला नागौर श्रीमती पुनिता तिवाड़ी का मेड़ता आगमन पर दाधीच समाज मेड़ता क्षेत्र द्वारा स्वागत किया गया। अध्यक्षा द्वारा मेड़ता दाधीच समाज की मेधावी छात्रा विधि व्यास पुत्री विशाल व्यास का भी स्वागत किया गया।
इस अवसर पर मेड़ता ब्लॉक महिला कार्यकारिणी का गठन किया गया। उक्त कार्यकारिणी में ब्लॉक अध्यक्ष आरती व्यास, उपाध्यक्ष पदमा व्यास, महामंत्री किरण पाटोदिया, सचिव लक्ष्मी दाधीच को नियुक्त किया गया।
बैठक में अध्यक्ष दयानन्द दाधीच, नवयुवक मण्डल अध्यक्ष विष्णु दाधीच, शांतिप्रकाश व्यास, गिरिराज व्यास, बाबूलालजी दाधीच, घासीराम जी रतावा, गणेश नारायण व्यास, रामेश्वर पाटोदिया, रामकिशोर जी डोबा, विमल पाटोदिया, सुरेन्द्रर रिणवा, विनोद व्यास, दिपक पाटोदिया, दिलीप पाटोदिया, शैलेन्द्र व्यास, आशिष करेशिया, ओमप्रकाश दाधीच, हरिश व्यास, विशाल व्यास, दिलीप पाटोदिया, रामजीवण चोपड़ा, पपसा (कार बाजार), दिपक वाधीच, दिक्षांत दाधीच, रामनिवास जी इंटोदिया, श्रवणराम डोबा, रामकिशोर रतावा, राजेंद्र खेवर, नटवर व्यास, राघव व्यास, पुरुषोत्तम ओझा और समाज के अनेक महिलाएं और समाज बंधु उपस्थित रहे।


Author: Aapno City News
