
फुलेरा (दामोदर कुमावत)उत्तर पश्चिम रेलवे जयपुर मंडल पर सेवानिवृत्त एवं मृत रेल कर्मचारियों की पेंशन संबंधी शिकायतों के निपटान हेतु पेंशन अदालत का आयोजन 15 सितंबर 2025 (सोमवार) को 11:00 बजे से अरावली क्लब गणपति नगर जयपुर में किया जाना सुनिश्चित किया गया है।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक जयपुर श्रीमती पूजा मित्तल नें बताया कि जयपुर मंडल पर किसी पेंशनर को पेंशन,परिवार पेंशन व समापन भुगतान से संबंधित शिकायत हो तो 28 जुलाई 2025 सोमवार को 17:00 बजे तक सामान्य शाखा,मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय,उत्तर पश्चिम रेलवे जयपुर,को दो प्रतियों में पूर्ण विवरण सहित निर्धारित प्रोफार्मा में आवेदन भेज सकते हैं।
आवेदन ई. मेल. आईडी cossattelment2021@gmail.Com पर भी भेज सकते है।


Author: Aapno City News
