521 वा मीरा जयंती महोत्सव की तैयारियां जोरों पर ,30 जुलाई से 6 अगस्त तक मेड़ता में होगा सात दिवसीय भव्य

मीरा जयंती महोत्सव की तैयारियां जोरों पर 
30 जुलाई से 6 अगस्त तक मेड़ता में होगा सात दिवसीय भव्य आयोजन

पिक्सल-जयपुरिया लाइट से जगमगाएगा मीरां मंदिर 
चारभुजा चौक से लेकर मंदिर तक रंग-बिरंगी रोशनी का जादू

5100 दीपकों से देवरानी सरोवर के पर होगा दीपदान कार्यक्रम, विदेशी कलाकार भी देंगे प्रस्तुति 
हर दिन देशभर के कलाकारों की भक्ति संध्या  धार्मिक एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियां रहेंगी आकर्षण का केंद्र

मेड़ता सिटी (तेजाराम लाडणवा)  मीराबाई की जन्मस्थली मेड़ता सिटी में 521वीं मीरां जयंती महोत्सव की तैयारियां पूरे यौवन चल रही हैं। 30 जुलाई से  शुरू होने वाले सात दिवसीय आयोजन को लेकर मीरां महोत्सव समिति की  टीम दिन-रात जुटी है।

इस बार महोत्सव में अलवर की पिक्सल और जयपुरिया लाइट्स से मीरां मंदिर, चारभुजा चौक, भंडारी बिल्डिंग, पुराना अस्पताल, हलवाई गली और बालिका विद्यालय मार्ग को रंग-बिरंगी रोशनी से सजाया जाएगा। मीरांबाई मंदिर, चारभुजानाथ मंदिर और धर्मशाला पर भी विशेष लाइटिंग की जाएगी।

विशेष आकर्षण के रूप में 5100 दीपक से दीपदान कार्यक्रम होगा, जिसमें पुष्कर से नाथूलाल एंड पार्टी द्वारा महा आरती की प्रस्तुति दी जाएगी। इस कार्यक्रम में विदेशी कलाकार भी भाग लेंगे। 
मुख्य अतिथि व भामाशाह के रूप में मीरा महिला मंडल अध्यक्ष उमा शर्मा डॉ. मोहनलाल शर्मा (रजत हॉस्पिटल) डॉ. अनिरुद्ध शर्मा और अभिषेक शर्मा मौजूद रहेंगे।

सात दिन तक हर शाम देश के प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा अलग-अलग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जाएंगी, जिससे मेड़ता एक बार फिर मीरां भक्ति में रंग उठेगा।

Aapno City News
Author: Aapno City News

Leave a Comment

advertisement
और पढ़ें
Voting Poll
राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में कौन जीतेगा ?
  • Add your answer