
क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं ने फूलमाला,
साफे पहना,स्मृति चिन्ह देकर व मिठाइयां खिलाकर मनाई खुशी।
अल सुबह से शाम तक बधाई देने वालों का लगा रहा तांता।
आपके विश्वास और स्नेह को कभी नहीं भूलूंगा: निर्मल
फुलेरा(दामोदर कुमावत)
क्षेत्र के पूर्व विधायक,राष्ट्रीय मंत्री भाजपा ओबीसी मोर्चा एवं भाजपा राष्ट्रीय परिषद सदस्य निर्मल कुमावत का जन्मदिन मंगलवार को क्षेत्र के कार्य- कर्ताओं, पदाधिकारियों,जन प्रतिनिधियों एवं नागरिक बंधुओ बहिनों ने निज आवास फुलेरा पहुंचकर फूलमाला, गुलदस्ते, बुके एवं साफे पहनाकर, केक काटकर और मिठाई खिलाकर स्मृति चिन्ह देकर खुशी मनाते हुए कार्यकर्ताओं ने उनके दीर्घायु की कामना करते हुए जन्मदिन धूमधाम से मनाया।

जबकि सुबह से हो रही तेज बारिश के बावजूद भी बड़ी संख्या में क्षेत्रवासियों ने अपने लाडले युवा,सरल व्यक्तित्व के धनी पूर्व विधायक निर्मल कुमावत को बधाई देने केलिए लोग उमड़ पड़े,यह सिलसिला देर शाम तक लगातार जारी रहा। वहीं पूर्व विधायक ने भी क्षेत्र से आगंतुक लोगों के लिए जलपान की व्यवस्था जारी रखी।

कार्य क्रम समापन पर पूर्व विधायक
ने उपस्थित जन समूह को भाव विभोर होते हुए कहा कि आपका विश्वास और स्नेह मैं जीवन में कभी भूल नहीं सकता। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि फुलेरा क्षेत्र मेरी जन्मभूमि है तो मेरी कर्मभूमि भी यही है, मुझे क्षेत्र एवं क्षेत्रवासियों पर बड़ा गर्व है, आप लोगों के स्नेह और मार्गदर्शन से ही मैं आपकी सेवा के लिए तत्पर रहूंगा। कहते हुए उनका गला रूध गया।

उन्होंने सभी कार्यकर्ताओ एवं आगंतुक महानुभावों का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया। इस अवसर पर रेनवाल,सांभर,नरेंना एवं फुलेरा कस्बों एवं फुलेरा विधानसभा क्षेत्र भाजपा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता सहित भारी संख्या में आम जन महिला पुरुष और युवाओं ने पूर्व विधायक निर्मल कुमावत के जन्मदिन पर शिरकत कर उन्हें बधाई दी।


Author: Aapno City News
