निर्माण संस्था खंडेल की मासिक बैठक आयोजित।


फुलेरा (दामोदर कुमावत) हर माह की भांति निर्माण संस्था खंडेल की मासिक बैठक का मंगलवार को आयोजन हुआ ।   बैठक में कार्य क्षेत्र के 473 ग्रामीण,युवक, युवतियां सम्मिलित हुई ।बैठक में संस्था निदेशक रामेश्वर लाल वर्मा ने बताया की अगस्त माह में बालिका संसद की बालिकाओं को शैक्षणिक टैबलेट दिए जा सकते हैं अब तक कुल 140 टैबलेट दिए जा चुके हैं।

विद्यार्थी सहायता कार्यक्रम 2025-26 अगस्त माह में 17 तारीख को आयोजित किया जायेगा। बालिका संसद की 49 बालिकाए संस्था की मदद से लाइब्रेरी में अध्ययन करने नियमित जा रही है। अध्ययन अवधि 6 माह। बालिका संसद की 17 बालिकाओं को RSCIT कंप्यूटर कोर्स के लिए स्वीकृत किया गया जो 16 मार्च से रेगुलर अध्ययन को जा रही है। वहीं अक्टूबर माह में संस्था के 40  वें स्थापना दिवस पर इंग्लैंड से खंडेल लाइट बोर्ड मेंम्बर्स निर्माण संस्था की मासिक बैठक में सम्मिलित होंगे ।

इसी दौरान संस्था की ओर से बालिकाओं को शैक्षणिक टैबलेट,किसानों को चारा काटने एवं छानने की मशीन एवं युवतियों को स्वरोजगार हेतु सिलाई मशीन से लाभान्वित किया जाएगा। आज बैठक में ग्रामीणों से  फलदार पौधों की मांग की जानकारी ली जिसमें आम, चीकू, जामुन इत्यादि पौधे मंगवाने हैं और एक तिहाई लाभार्थी हिस्सा राशि पर ग्रामीणों को फलदार पौधे वितरित करने है। बैठक में तीन गर्भवती माताओं को प्रसव पूर्व पोषाहार ( 500 ग्राम बादाम, 250 ग्राम मिश्री, 250 ग्राम किशमिश, 250 ग्राम अखरोट ) दिया गया।


1अंजुलता पत्नी जितेन्द्र रैगर, जयसिंहपुरा,2 .अनिता पत्नी कैलाश वर्मा, त्योद 3. सुनीता पत्नी लक्ष्मण रैगर  प्रतापपुरा । वहीं बैठक में प्रसव बाद दो माताओं को (2 किलोग्राम घी, 2 किलोग्राम चिनी ) पोषाहार वितरण किया गया।1.सरोज पत्नी  धर्मेन्द्र रैगर, खंडेल  2. सरोज पत्नि मुकेश माली, त्योदा एवं बैठक में ही एक नवजात बालिका को जन्मोत्सव पर झूला ड्रेस व खिलौने से लाभान्वित किया 1. पुष्पा पत्नी कमलेश वर्मा, खंडेल। बैठक में निदेशक रामेश्वर लाल वर्मा ने अपनी इंग्लैंड यात्रा का विवरण दिया, तथा आने वाले अतिथियों की जानकारी दी ।  बैठक संस्था बागेश्वर वर्मा, अर्जुन सिंह, चंद्रकांता वर्मा, अनीता देवी मनोज वर्मा एवं समस्त ग्राम सहेलियां उपस्थिति रही ।

Aapno City News
Author: Aapno City News

Leave a Comment

advertisement
और पढ़ें
Voting Poll
राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में कौन जीतेगा ?
  • Add your answer