ग्रामीणक्षेत्र में सड़क की दरकार आमजन से लेकर विद्यार्थियों के लिए परेशानी का बना सबब।


फुलेरा (दामोदर कुमावत) आम  जन का दुर्भाग्य कहा जाए या प्रशासन की अनदेखी जिसके चलते 4 ग्राम पंचायत को जोड़ने वाला मार्ग आज भी सड़क बनने को लेकर तरस रहा है। जबकि सरकार गांव में शिक्षा और सड़क निर्माण के विकास को लेकर दम भरती है। जबकि धरातल पर आम जनता आज भी सड़क मार्ग को लेकर बाट जो रही है।

यह वक्तव्य सांभर पंचायत समिति सदस्य धन्नालाल नोदल ने पंचायत समिति प्रधान, क्षत्रिय  विधायक, सार्वजनिक निर्माण विभाग एवं संबंधित पंचायतों के सरपंचों को अवगत कराने के बावजूद भी समस्या जस की तस बनी है। यह कचरोदा- जोबनेर रोड,पीपली का बास दो कि. मी. ग्रेबल रोड है। इसके आस पास मांदावत की ढाणी, ताल की ढाणी, रियाड की ढाणी, तेजा की ढ़ाणी,  यह आम रास्ता है और यह रास्ता  चार पंचायतों को जोड़ता है, जिसमें  कचरोदा, नोरंगपुरा, सुरसिंहपुरा व खेड़ी राम पंचायत लगती है।

इस रास्ते को पुख्ता सड़क निर्माण के लिए पंचायत समिति प्रधान, सरपंच , सार्वजनिक निर्माण विभाग व विधायक सभी को अवगत करवा दिया गया लेकिन कोई सुनाई नहीं की गई । बरसात के समय में आमजन को तो परेशानी है वही छोटे बच्चे स्कूल जाते हैं तो उनको बडी परेशानी का सामना करना पड़ता है। स्थानीय लोगों ने पूर्व में भी प्रशासन को अवगत कराया था परंतु समस्या जस की तस बनी होने को लेकर पुनः इसे गंभीरता से लेते हुए देवेंद्र डिडेल, गिरधारी, रामस्वरूप, भंवर लाल, जय राम चौधरी,मुकेश चौधरी, पवन चौधरी सहित लोगों ने पंचायत समिति सदस्य धन्नालाल नोदल को पुनः वस्तु स्थिति से अवगत कराया।

Aapno City News
Author: Aapno City News

Leave a Comment

advertisement
और पढ़ें
Voting Poll
राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में कौन जीतेगा ?
  • Add your answer