पैर में लाइपोसारकोमा की गांठ का सफल ऑपरेशन-जोधपुर मंडल रेलवे अस्पताल

जोधपुर, उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल रेलवे अस्पताल में मंगलवार को एक जटिल ऑपरेशन से सेवानिवृत्त रेलकर्मी को दाएं पैर में स्थित लाइपोसारकोमा की गांठ से राहत पहुंचाई गई।

अस्पताल अधीक्षक डॉ सीताराम बुनकर ने बताया कि सेवानिवृत्त लोको पायलट रणछोड़ पैर में जांघ पर बड़ी गांठ के दर्द से पिछले दो वर्षों से पीड़ित थे जिनको अनेक चिकित्सकों से परामर्श के बाद भी राहत नही मिली इस पर उन्होंने रेलवे अस्पताल में सर्जन डॉ विजय चौधरी से संपर्क किया जिन्होंने एमआरआई से पाया कि रणछोड़ के पैर में लाइपोसारकोमा की गांठ है जिसका उपचार सिर्फ ऑपरेशन है।

डॉ चौधरी ने रोगी की सहमति के बाद अस्पताल के मोड्यूलर ऑपरेशन थियेटर में दो घंटे के जटिल ऑपरेशन से उसकी जांघ से करीब ढाई किलो वजनी गांठ निकाल कर उसे इसकी पीड़ा से राहत दिलाई। डॉ चौधरी ने बताया कि लाइपोसारकोमा एक तरह का धीमी गति से बढ़ने वाला ट्यूमर है जो कोशिकाओं को नष्ट करता है, समय पर इसका उपचार होना जरूरी है।

अस्पताल ओटी में डॉ चौधरी के साथ एनेस्थीसिया विशेषज्ञ डॉ प्रद्युमन साहू, नर्सिंग स्टाफ ऋषि गहलोत,विनीता पंवार व सुरेंद्र सिंह ने सहयोग किया।

Aapno City News
Author: Aapno City News

Leave a Comment

advertisement
और पढ़ें
Voting Poll
राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में कौन जीतेगा ?
  • Add your answer