
आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से सोने चांदी के आभूषण व नगदी की बरामद।
फुलेरा (दामोदर कुमावत) पुलिस ने नकब्जानी मामले में थाने पर मंगलवार को दर्ज हुए मामले को गंभीरता से लेते हुए मात्र 24 घंटे में आरोपी को गिरफ्तार कर चोरी हुए सोने चांदी के जेवर व नकदी रू को बरामद करने में सफलता हासिल की है। थाना अधिकारी निरीक्षक चंद्रप्रकाश ने बताया की 15 जुलाई 2025 को परिवादी ने पुलिस थाना फुलेरा पर रिपोर्ट दर्ज करवायी की 12 जूलाई को मेरे खेत पर सवामणी का प्रोग्राम था।

राजीव गांधी कोलोनी पर मेरा खेत है। हम सब घर से खेत पर आये हुये थे। पीछे से मेरे घर पर रखे हुये सोने चांदी के जेवरात चोरी हो गये व नगदी चोरी हो गये है। आदि रिपोर्ट पर पुलिस थाना फुलेरा पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया। थाना अधिकारी ने बताया कि उपमहानिरीक्षक पुलिस सह पुलिस अधीक्षक जिला जयपुर ग्रामीण आनंद शर्मा के आदेशानुसार जिले मे चोरी व नकबजनी की वारदातों पर अंकुश लगाने हेतु व प्रकरण में आरोपी की गिरफ्तारी व माल बरामदगी हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दूदू शिवलाल बैरवा व वृत्ताधिकारी सांभरलेक अनुपम मिश्रा के सुपरविजन में तथा थानाधिकारी निरीक्षक चन्द्र प्रकाश के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया।

गठित टीम द्वारा आसूचना संकलन व तकनीकी सहायता द्वारा कड़ी मेहनत करते हुए संदिग्ध व्यक्ति लक्ष्मीनारायण जाट निवासी बीड की ढाणी शार्दूलपुरा थाना फुलेरा जिला जयपुर को 16 जुलाई 2025 को डिटेन कर पूछताछ की गई तो आरोपी ने चोरी की वारदात करना स्वीकार किया । जिस पर आरोपी लक्ष्मी नारायण पुत्र राम जीवण जाट निवासी बीड़ की ढाणी शार्दुलपुरा फुलेरा को गिरफ्तार किया गया तथा आरोपी की निशानदेही से चुराये गये सोने-चांदी के जेवरात व नकदी रुपये बरामद करने में सफलता प्राप्त की है।
पुलिस टीम का विवरणः- थाना अधिकारी निरीक्षक चंद्र प्रकाश, स.उ.नि. कमल वीर, कानि. रतन लाल,विश्वेन्द्र सिंह, विनोद,राजेन्द्र कुमार रहे।


Author: Aapno City News
