
पादूकलां। समीपवर्ती ग्राम पंचायत लांपोलाई के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में बुधवार को ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत सघन पौधारोपण किया गया। कार्यक्रम में सीबीईओ पहलादराम तानाण और कार्यवाहक संस्था प्रधान यशवंत सिंह रावत ने पौधे लगाए।

वरिष्ठ अध्यापक और पर्यावरण प्रेमी अनिल कुमार टाक ने बताया कि विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने कुल 51 पौधे लगाए। सीबीईओ तानाण ने बच्चों को अपने घर और आस-पास भी पौधे लगाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि पौधे हमारे जीवन के लिए कितने जरूरी हैं। अभियान के तहत अधिक से अधिक पौधे लगाने पर जोर दिया गया। कार्यवाहक संस्था प्रधान रावत ने भी पौधों के महत्व पर प्रकाश डाला।छात्र-छात्राओं ने श्याम मीरा वाटिका में पौधे लगाने में श्रमदान किया।

लगाए गए पौधों में छायादार, पुष्प और फलदार पौधे शामिल रहे। सभी को पर्यावरण संरक्षण का संकल्प दिलाया गया।पौधारोपण के बाद सभी पौधों को पानी दिया गया और उनकी देखभाल का संकल्प लिया गया।अनिल कुमार टाक ने कहा कि अब गांव-गांव और ढाणी-ढाणी में पौधारोपण हो रहा है। ग्रामीणों और युवाओं से अपील की गई कि वे अपने घर, आंगन, खेत,विद्यालय और सार्वजनिक स्थानों पर पौधे लगाएं और उनकी देखभाल स्वयं करें।

कार्यक्रम में यशवंत सिंह रावत, व्याख्याता अक्षय कुमार,सीमा कंवर,सरोज पूनिया, अनिल कुमार टाक,सोहनलाल पडगड, राशिदखा गौरी कृष्णकुमार,ओमप्रकाश चौहान,लख्मीचंद,बलदेव राम जाखड़,सचिन पारीक,प्रदीप ट्रेलर,आलम मोहम्मद, सुमन मेघवाल,प्रह्लाद सहाय,सुरेश कुड़िया सहित कई शिक्षक मौजूद रहे। फोटो कैप्शन 20250716-0035 पादूकलां। समीपवर्ती ग्राम पंचायत लांपोलाई के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में एक पेड़ मां के नाम वृक्षारोपण करते सीबीईओ पहलादराम तानाण कार्यवाहक प्रधानाचार्य एवं विद्यालय स्टाफ में विद्यार्थी


Author: Aapno City News
