
पादूकलां। कस्बे के बस्सी की ढाणी स्थित श्री श्याम मंदिर परिसर में भामाशाह सम्मान समारोह हुआ। मंदिर पहुंचने पर पुजारी पुखराज शास्त्री ने बाबा श्याम की पूजा-अर्चना करवाई। इसके बाद मंदिर कमेटी ने भामाशाह का पारंपरिक तरीके से माला, दुपट्टा और स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया।

मंदिर कमेटी अध्यक्ष श्याम सुंदर दाधीच ने बताया कि शिशु निकेतन स्कूल मेड़ता सिटी की डायरेक्टर सुनीता प्रभाकर और प्रभाकर परिवार ने मंदिर में चार एयर कंडीशन भेंट किए हैं। इससे दूर-दराज से आने वाले श्याम प्रेमियों को गर्मी में राहत मिलेगी। उन्होंने कहा, दान करने से धन बढ़ता है।मंदिर कमेटी सचिव कैलाश चंद्र सोनी ने बताया कि प्रभाकर परिवार के इस योगदान के लिए कमेटी ने आभार जताया है।

समारोह में सुनीता प्रभाकर, प्रभाकर परिवार, मेडतारोड़ के मुकेश शर्मा, मंदिर पुजारी पुखराज शास्त्री, कोषाध्यक्ष राजेंद्र टेलर, उपाध्यक्ष घनश्याम जांगिड़, प्रवक्ता टीकमचंद वैष्णव, प्रचार मंत्री पवन टेलर, सह प्रचार मंत्री अशोक फडौदा, बस्तीराम प्रजापत, शिवजी राम फडौदा, संदीप गोदारा, ताराचंद फडौदा, कैलाश वैष्णव सहित बड़ी संख्या में श्याम प्रेमी मौजूद रहे।समारोह के दौरान सभी ने बाबा श्याम की चौखट पर धोक लगाकर देश, प्रदेश, गांव, परिवार और किसानों के लिए अच्छी फसल और खुशहाली की कामना की।


Author: Aapno City News
