मेड़ता GST कार्यालय ने मनाया 10वां स्थापना दिवसकेक काटकर सीटीओ रजनी बारेठ ने दी सभी को बधाई, स्टाफ और पत्रकारों ने बांटा मिठास।

17 जुलाई 2015 को हुई थी CTO ऑफिस की स्थापना
कृषि, मिनरल्स और सर्विस प्रोवाइडर्स से जुड़कर अब तक 84 करोड़ तक राजस्व पहुंचा।

निरंतर प्रगति की राह पर GST कार्यालय
पहले साल में ही 24 करोड़ का राजस्व, आज बनी इलाके की पहचान।

सीटीओ ऑफिस में रहा जश्न का माहौल
सीटीओ, ACTO और JCTO सहित पूरा स्टाफ और मीडिया कर्मी रहे मौजूद।

मेड़ता सिटी, (तेजाराम लाडणवा) मेड़ता जीएसटी कार्यालय ने आज अपने 10वें स्थापना दिवस के अवसर पर एक भव्य समारोह आयोजित किया। इस मौके पर सीटीओ मैडम श्रीमती रजनी बारट ने केक काटकर दसवीं वर्षगांठ मनाई।

मेड़ता जीएसटी कार्यालय की स्थापना 17 जुलाई 2015 को हुई थी और आज यह कार्यालय 84 करोड़ के करीब राजस्व प्राप्त करने वाला एक प्रमुख कार्यालय बन गया है। सीटीओ ऑफिस ने अपने पहले वर्ष में 23 करोड़ 90 लाख का राजस्व प्राप्त किया था और आज 10 वर्षों में यह कार्यालय 84 करोड़ के करीब राजस्व प्राप्त करने वाला एक प्रमुख कार्यालय बन गया है।

सीटीओ मैडम श्रीमती रजनी बारट ने बताया कि मेड़ता का जीएसटी कार्यालय निरंतर प्रगति की ओर अग्रसर है और राजस्थान सरकार द्वारा निर्धारित सभी लक्ष्यों को जीएसटी कार्यालय हमेशा तत्परता से कार्य करते हुए प्राप्त करने का प्रयास करेगा। उन्होंने बताया कि मेड़ता क्षेत्र में राजेश्वर मुख्यतः कृषि जिंसों, मिनरल्स और सर्विस प्रोवाइडर करदाताओं द्वारा जमा कराया जाता है जो फसल पर निर्भर रहता है।

इस अवसर पर मेड़ता प्रेस परिषद के अध्यक्ष कमलजीत सिंह, सचिन तेजाराम लाडणवा, कोषाध्यक्ष डीडी चारण ने सीटीओ मैडम श्रीमती रजनी बारट एवं समस्त स्टाफ का साफा माला एवं मुंह मीठा कराकर दसवीं वर्षगांठ के अवसर पर स्वागत किया। सीटीओ मैडम श्रीमती रजनी बारट ने मेड़ता प्रेस परिषद और पत्रकारों का आभार जताया और कहा कि उनकी टीम ने वाणिज्य कर विभाग के कार्यों को सफलतापूर्वक संचालित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

इस अवसर पर ACTO अस्लम ख़ान, मेहराम जाजड़ा, JCTO ओमप्रकाश बटेसर, हमीद खान सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहा। सभी ने सीटीओ मैडम श्रीमती रजनी बारट को बधाई दी और कार्यालय की सफलता की कामना की।

Aapno City News
Author: Aapno City News

Leave a Comment

advertisement
और पढ़ें
Voting Poll
राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में कौन जीतेगा ?
  • Add your answer