
दैनिक यात्रियों की समस्याओं का हो समाधान।
फुलेरा (दामोदर कुमावत)दैनिक रेलयात्री संघ (एकी) के अध्यक्ष अशोक वासुदेव एवं संरक्षक भारत भूषण शर्मा गुरुवार को दैनिक रेल यात्रियों की समस्या को लेकर जयपुर मंडल वाणिज्य प्रबंधक के के शर्मा से मिलकर उन्हें अवगत कराया की पिछले कुछ दिनों से फुलेरा बुकिंग पर जो मंथली सीजन टिकट ( एम एस टी)बनाई जा रही है

उसका प्रिंट 4 से 5 दिनों के बाद साफ हो जाता है जबकि मंथली सीजन टिकट दैनिक रेल यात्री एक माह या तीन माह के लिए बनाते हैं। और प्रिंट साफ हो जाने के कारण यात्रा के दौरान चेकिंग करने वालों को प्रिंट साफ हुआ मिलता है इससे आए दिन यात्रियों और जांच करता के बीच में का सनी होती है। वही ढींढा फ्लैग स्टेशन पर दोनों तरफ रेल प्रशासन द्वारा सुरक्षा एवं संरक्षा को मध्य नजर रखते हुए तथा
जानवर की रॉक के लिए दोनों और लोहे की चद्दर लगाकर बंद कर दिया है, स्टेशन की एक और तो पैसेंजरों को आने जाने का रास्ता बनाया है मगर प्लेटफार्म की दूसरी ओर रास्ता नहीं होने से महिलाओं, बुजुर्गों,बच्चों को लगी हुई चद्दर के नीचे निकल आना पड़ता है जो एक बड़ी समस्या है
इन दोनों समस्याओं समाधान किया जाना जनहित में होगा। इस पर मंडल वाणिज्य प्रबंधक शर्मा ने शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया, इस अवसर पर
संघ द्वारा मंडल वाणिज्य प्रबंधक के के शर्मा को जल सेवा का मोमेंटो देकर सम्मान किया।


Author: Aapno City News
